शिवहर: जिले के लिए होली का दिन काले दिन के रूप में बदल गया. सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटनाओं में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेजमा गांव निवासी गढ़वा गांव में बाइक से नियंत्रण खो देने के कारण परदेसिया गांव निवासी सुमन कुमार दुर्घटना का शिकार हुआ. वहीं ताजपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार का होली खेलने के दौरान पैर टूट गया.
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली नहीं जाना चाहता Lockdown का वायरल चेहरा रामपुकार
ट्रैक्टर पलटने से चार लोग घायल
तरियानी थाना क्षेत्र के कोपगढ़ गांव के वार्ड संख्या 10 के बागमती तटबंध पर ट्रैक्टर पलट जाने से कोपगढ़ गांव निवासी राकेश पासवान, रूपेश कुमार साह, दरेश पासवान एवं कमलेश्वर पासवान सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
कार ने ग्रामीण को रौंदा
पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के बसन्तपट्टी चौक पर अपने ही दुकान के बाहर खड़े बसन्तपट्टी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद दास को विपरीत दिशा से आ रही कार ने रौंद दिया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए शिवहर ले जा रहे थे. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हो-हल्ला होने पर ठोकर मार कर भाग रहे कार चालक को पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के हथसार गांव के नजदीक से पकड़ लिया गया. कार चालक की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के बसहिया शेख निवासी परवेज खान के रूप में हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थानाध्यक्ष ने कहा कि चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुत्र के असामयिक मृत्यु से पिता सत्यनारायण दास एवं मां सहित घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.