ETV Bharat / state

शिवहर : खंभा और ट्रांसफार्मर लगा पर नहीं आयी बिजली रानी, फिर भी विभाग भेज रहा है बिल - ईटीवी भारत न्यूज

शिवहर में बिजली विभाग की कारस्तानी से लोग परेशान (People upset with electricity department in Shivhar) हैं. घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसके बावजूद बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिल भेज रहा है. घटना के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के बिशुनपुर मानसिंह के पठान टोला का है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी से जांच मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में बिजली बिल को लेकर लोगों में आक्रोश
शिवहर में बिजली बिल को लेकर लोगों में आक्रोश
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 11:04 PM IST

शिवहर: शिवहर के पठान टोला के घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. बावजूद बिजली बिल भेजा जा रहा है. (Outrage among people due to lightning in Sheohar) इससे लोगों में गुस्सा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 बिशुनपुर मानसिंह के पठान टोला निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता से जांच करते हुए न्याय की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में 36वां किसान जिला सम्मेलन में गरजे किसान, कहा- बिजली बिल संशोधन के खिलाफ होगा महाआंदोलन


विभाग कई सालों से भेज रहा है बिजली बिल: बिजली विभाग के भेजे गए बिल से आक्रोशित लोगों ने बताया है कि तकरीबन 15 वर्ष पूर्व बीपीएल का मीटर घर में लगा दिया गया. बिजली का खंभा, ट्रांसफार्मर और तार भी लगाया गया परंतु बिजली का कनेक्शन घरों में नहीं दिया गया. बाबजूद पिछले कई सालों से बिजली बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीण मोहम्मद वकील अख्तर खां, शकूर खां, सिराजू खां, सनी अख्तर खां, नंदलाल राय, जयलाल साह, शहमत खां, तुफैल खां,फतिमा खातून सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया.



बिजली बिल को लेकर लोगों में आक्रोश : ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने बीपीएल का कनेक्शन के तहत बिजली का एक भी बल्ब नहीं जला तो बिल क्यों भेजा जा रहा है. विशुनपुर मानसिंह नगर परिषद वार्ड नंबर 3 में ही जो पूर्व पहले चमनपुर पंचायत था. जिसका वार्ड नंबर 13, 14 में जल नल स्थिति दयनीय रहने पर भी लोगों ने रोष व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया गुणवत्तापूर्ण पानी की टंकी नहीं रहने के कारण पानी सप्लाई नहीं की जा रही है.


ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया चालान तो लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरी सच्चाई


"बीपीएल का कनेक्शन लिया है तो बीपीएल वालों को एक बल्ब जलाने का निशुल्क प्रावधान है. जब बीपीएल का बिजली बिल का कनेक्शन नहीं दिया गया है तो उपभोक्ता के द्वारा बिजली विभाग को दिया गया. आवेदन जमा करें निश्चित ही सुधार कार्य किया जाएगा." - कुमार धीरज, सहायक अभियंता

शिवहर: शिवहर के पठान टोला के घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. बावजूद बिजली बिल भेजा जा रहा है. (Outrage among people due to lightning in Sheohar) इससे लोगों में गुस्सा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 बिशुनपुर मानसिंह के पठान टोला निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता से जांच करते हुए न्याय की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में 36वां किसान जिला सम्मेलन में गरजे किसान, कहा- बिजली बिल संशोधन के खिलाफ होगा महाआंदोलन


विभाग कई सालों से भेज रहा है बिजली बिल: बिजली विभाग के भेजे गए बिल से आक्रोशित लोगों ने बताया है कि तकरीबन 15 वर्ष पूर्व बीपीएल का मीटर घर में लगा दिया गया. बिजली का खंभा, ट्रांसफार्मर और तार भी लगाया गया परंतु बिजली का कनेक्शन घरों में नहीं दिया गया. बाबजूद पिछले कई सालों से बिजली बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीण मोहम्मद वकील अख्तर खां, शकूर खां, सिराजू खां, सनी अख्तर खां, नंदलाल राय, जयलाल साह, शहमत खां, तुफैल खां,फतिमा खातून सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया.



बिजली बिल को लेकर लोगों में आक्रोश : ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने बीपीएल का कनेक्शन के तहत बिजली का एक भी बल्ब नहीं जला तो बिल क्यों भेजा जा रहा है. विशुनपुर मानसिंह नगर परिषद वार्ड नंबर 3 में ही जो पूर्व पहले चमनपुर पंचायत था. जिसका वार्ड नंबर 13, 14 में जल नल स्थिति दयनीय रहने पर भी लोगों ने रोष व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया गुणवत्तापूर्ण पानी की टंकी नहीं रहने के कारण पानी सप्लाई नहीं की जा रही है.


ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया चालान तो लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरी सच्चाई


"बीपीएल का कनेक्शन लिया है तो बीपीएल वालों को एक बल्ब जलाने का निशुल्क प्रावधान है. जब बीपीएल का बिजली बिल का कनेक्शन नहीं दिया गया है तो उपभोक्ता के द्वारा बिजली विभाग को दिया गया. आवेदन जमा करें निश्चित ही सुधार कार्य किया जाएगा." - कुमार धीरज, सहायक अभियंता

Last Updated : Dec 2, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.