ETV Bharat / state

पत्नी की दूसरी शादी से नाराज शख्स ने ससुराल में खेला खूनी खेल, ससुर समेत 2 की हत्या... सास गंभीर - शिवहर में अपराध

शिवहर में अपराध (Crime in Sheohar) की घटना लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच दो सहोदर भाइयों की हत्या कर दी गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि घर का पूर्व दामाद ने ही वारदात को अंजाम दिया है.

शिवहर में दो भाइयों की हत्या
शिवहर में दो भाइयों की हत्या
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 11:21 AM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में दो भाइयों की हत्या (Murder of two Brothers in Sheohar) कर दी गई. हत्या का आरोप घर के ही दामाद पर लगा है. इस हमले में एक महिला भी जख्मी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना ताजपुर के वार्ड संख्या एक की है.

ये भी पढ़ें: शिवहर: ससुराल आए शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, ससुर पर FIR

शिवहर में दो भाइयों की हत्या: पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि मृतक अवध कुमार सिंह की बेटी अर्चना की शादी अप्रैल 2022 में मोतिहारी जिले के पीपर थाना क्षेत्र के कुंवर गांव निवास आमोद कुमार सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी-दामाद के रिश्ते में खटास आने लगी. जिस वजह से अवध किशोर ने बेटी को घर बुला लिया और उसकी दूसरी शादी अप्रैल 2022 में करा दी. इस शादी से आमोद नाराज हो गया और बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था.

सास-ससुर पर चाकू से हमला: बुधवार की देर रात वह बदला लेने के मकसद से अपने ससुराल पहुंचा. जहां सास-ससुर एक कमरे में ससुर का भाई दूसरे कमरे में सोया हुआ था. आमोद ने नींद में सो रहे तीनों लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में ससुर और उसके भाई की मौत हो गई, जबकि सास ही हालत नाजुक है.

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: एसपी ने बताया कि चाकू के गहरे जख्म से दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सास मीना देवी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए मोतिहारी पुलिस से भी संपर्क कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिवहर: बिहार के शिवहर में दो भाइयों की हत्या (Murder of two Brothers in Sheohar) कर दी गई. हत्या का आरोप घर के ही दामाद पर लगा है. इस हमले में एक महिला भी जख्मी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना ताजपुर के वार्ड संख्या एक की है.

ये भी पढ़ें: शिवहर: ससुराल आए शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, ससुर पर FIR

शिवहर में दो भाइयों की हत्या: पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि मृतक अवध कुमार सिंह की बेटी अर्चना की शादी अप्रैल 2022 में मोतिहारी जिले के पीपर थाना क्षेत्र के कुंवर गांव निवास आमोद कुमार सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी-दामाद के रिश्ते में खटास आने लगी. जिस वजह से अवध किशोर ने बेटी को घर बुला लिया और उसकी दूसरी शादी अप्रैल 2022 में करा दी. इस शादी से आमोद नाराज हो गया और बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था.

सास-ससुर पर चाकू से हमला: बुधवार की देर रात वह बदला लेने के मकसद से अपने ससुराल पहुंचा. जहां सास-ससुर एक कमरे में ससुर का भाई दूसरे कमरे में सोया हुआ था. आमोद ने नींद में सो रहे तीनों लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में ससुर और उसके भाई की मौत हो गई, जबकि सास ही हालत नाजुक है.

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: एसपी ने बताया कि चाकू के गहरे जख्म से दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सास मीना देवी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए मोतिहारी पुलिस से भी संपर्क कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.