शिवहर: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह शुरू करने को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी के कार्यालय परिसर में जाले के बीजेपी विधायक जिवेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता किया.
'70 जगहों पर किया जा रहा सेवा का कार्य'
इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में पूरे देश मे मनाया जा रहा है. 14 से 20 सितंबर तक बीजेपी के लोग वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, स्वछता के कार्यक्रम एवं अस्पताल में जाकर मरीजों को फल भी दे रहें है. इस कड़ी में जिले के 70 जगहों पर सेवा का कार्य किया जा रहा है.
‘बिहार को 516 करोड़ का दिया सौगात’
जिवेश कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर बिहार के विकास के लिए धन की वर्षा कर दिया है. बिहार को 516 करोड़ का सौगात दिया है. पेट्रोलियम को 901 करोड़ की 3 योजनाओं का शुभारंभ किया. दरभंगा में एम्स की स्थापना एवं हवाई सेवा शुरू करने की मंजूरी दी.
पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना कॉपरेशन के तहत हरिसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपरेशन लिमिटेड और दुर्गापुर-बांका एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल है, जो 638 करोड़ की लागत से193 किलोमीटर लंबी होगी.
‘बिहार के विकास के लिए प्रयासरत है एनडीए की सरकार’
बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि विभागों से जुड़ी 294 करोड़ की योजना दिया है. इन महत्वपूर्ण योजनाओं से बिहार जल्द हीं विकसित राज्य के श्रेणी में पहुंच जायेगा. एनडीए की सरकार देश और बिहार के विकास के लिए प्रयासरत है. नतीजा जल्द दिखना शुरू हो जायेगा. इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर राणा रत्नाकर, महामंत्री अनिल सिंह एवं नन्दकिशोर चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.