ETV Bharat / state

एक ही सड़क निर्माण का कभी विधायक तो कभी सांसद ने किया शिलान्यास, उलझन में जनता - ETV Bharat Bihar News

एक ही सड़क के निर्माण का शिलान्यास (foundation stone of road in sheohar) दो बार होने से जनता उलझन में पड़ गई है. ठेकेदार ने चार माह के अंतराल पर एक सांसद और एक विधायक का दो शिलापट्ट लगा दिया है. एक ही ग्रामीण सड़क का विधायक चेतन आनंद ने 12 फरवरी 2022 को शिलान्यास किया था. उसी सड़क का सांसद रमा देवी ने 6 जुलाई 2022 को शिलान्यास किया.

सड़क निर्माण
सड़क निर्माण
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:39 PM IST

शिवहर : जिले में सड़क निर्माण के शिलान्यास का मजाक उड़ता दिख रहा है. ठेकेदार ने एक ही सड़क के निर्माण का एक सांसद और एक विधायक का दो शीलापट्ट लगा दिया. एक ही ग्रामीण सड़क का विधायक चेतन आनंद ने 12 फरवरी 2022 को शिलान्यास किया था. उसी सड़क का सांसद रमा देवी ने 6 जुलाई 2022 को शिलान्यास किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि सांसद का शिलान्यास सही है या विधायक का!

ये भी पढ़ें-शिवहर के मासूम रजा का मैट्रिक परीक्षा में कमाल, छठा स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम किया रौशन

सांसद रमा देवी और विधायक चेतन आनंद दोनों ने अलग-अलग किया है शिलान्यास: गौरतलब है कि पकड़ी भाया आसोपुर पथ की लंबाई 6.4 किलोमीटर है. जो ग्रामीण कार्य विभाग के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत है और जिसकी प्राक्कलित राशि (estimated amount) 485.8 लाख रुपये है. इसका शिलान्यास सांसद ने 6 जुलाई 2022 को किया है. इस राशि से सोनौल हाई स्कूल से आशोपुर होते हुए बिंदी भगवानपुर तक सड़क बननी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत योजना MRL-17-T02 से पकड़ी भाया आशोपुर पथ की लंबाई 6.4 किलोमीटर है. जबकि विधायक ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोनौल सुल्तान से बिंदी तक पथ के निर्माण कार्य का 12 फरवरी 2022 को शिलान्यास किया था.

29 अक्टूबर तक पूरा हो जाना था निर्माण कार्य: इस सड़क की लंबाई 6.150 किलोमीटर है, जिसे 413.36 लाख की लागत से बनना है. इस पथ निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल शिवहर के कार्यपालक अभियंता की है. उक्त सड़क का काम शुरू करने की तिथि 30 अक्टूबर 2021 है और काम समाप्त होने की तिथि 29 अक्टूबर 2022 तक ठेकेदार ओमकार आनंद के जरिये होना बोर्ड पर लिखा हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक ही सड़क के निर्माण का विधायक ने अलग और सांसद ने अलग शिलान्यास किया है. अगर शिलान्यास किया गया है तो जगह का नाम भी जहां से काम शुरू किया गया है वहां का देना चाहिए था. इससे आम जनता दुविधा में है. विधायक ने जो शिलान्यास किया था उस काम को अभी तक अंजाम नहीं दिया गया है, जिसकी जांच तत्कालीन डीएम अवनीश कुमार सिंह के स्तर से भी की गई थी.

कार्यपालक अभियंता ग्रामीण (executive engineer REO) ने स्थिति स्पष्ट की: इस बाबत कार्यपालक अभियंता (REO) ग्रामीण योगेश चंद्र मिश्रा ने बताया है कि उक्त सड़क की लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है. उस सड़क को दो पार्ट में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट मुख्यमंत्री जन संपर्क योजना के तहत विधायक चेतन आनंद ने शिलान्यास किया था. संवेदक के पास पैसे की कमी के कारण काम की गति धीमी है. दूसरा पार्ट सांसद रमा देवी के स्तर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलान्यास किया गया है. संवेदक के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-शिवहर में पूर्व नक्सली समेत दो की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.