शिवहर: जिले में दो प्रखंड के 4 पैक्सों के उपचुनाव को लेकर एक बैठक हुई. ये बैठक गांधी नगर भवन में की गई. इस बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सह प्रभारी डीएम विशाल राज ने की.
ये भी पढ़ें- बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
इस बैठक में प्रभारी डीएम ने मतदातन कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव भयमुक्त वातावरण में कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मतदान अवधि में पंक्तिबद्ध खड़े मतदाता, मतदान करने से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी रखेंगे. वहीं, मतदान समाप्त होने के बाद दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी बैलेट बॉक्स को सुरक्षित मतगणना केंद्र तक अपने निगरानी में लाएंगे. साथ ही मतगणना स्थल पर मतगणना के बाद परिणाम घोषित होने तक रहेंगे.
विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
इसके अलावा विशाल राज ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद विधि-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्म्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी. एक ही दिन मतदान और मतगणना होना है. यह कार्य कठिन है. इसे सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में दण्डाधिकारी और प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा एसपी डॉ. संजय भारती, एडीएम शंभु शरण, एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी, अवर निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर दास और डीपीआरओ लालदेव राम सहित कई लोग मौजूद रहे.