शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में शनिवार को आरजेडी के जिलाध्यक्ष मो. इश्तियाक अहमद खान की अध्यक्षता में महागठबंधन के घटक दलों की एक बैठक हुई. इस बैठक में स्थानीय विधायक चेतन आनंद मौजूद रहे.
'सभी लगों के सहयोग से जिले को नशामुक्त, कदाचार मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएग. इसी लक्ष्य के साथ हमने चुनाव भी लड़ा था. अब उस वादा को पूरा करना है. जनता को राहत मिले. यह काम करना होगा. 28 जनवरी को मेरे पिता और पूर्व सांसद आनंद मोहन का जन्मदिन है. उस दिन हम अपने मतदाता मालिकों से मिलेंगे और उन्हें राजद के शिवहर में मिले ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई देंगे. उसके बाद नगर भवन में एक समारोह आयोजित कर लोगों को सम्मानित करेंगे': चेतन आनंद, आरजेडी विधायक
ये भी पढ़ें: तेजस्वी का CM पर सियासी हमला, कहा- बिहार बनता जा रहा है 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री'
विधायक ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पुल-पुलिया निर्माण और बाढ़ और बारिश में यातायात का संचालन रहे. इसके लिए प्रयास करूंगा. इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, रंजीत सहनी, मो. नसीम अख्तर और अनिल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.