ETV Bharat / state

LJPR का दावा- NDA में मचे घमासान के कारण कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव - शिवहर में एलजेपीआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवहर में एलजेपीआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference of LJPR in Sheohar) के दौरान एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने कहा कि बिहार में दलितों और गरीबों का शोषण हो रहा है. ऐसे में एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) के 'बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट' की तर्ज पर हम बिहार को विकसित करके ही दम लेंगे.

शिवहर में एलजेपीआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिवहर में एलजेपीआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:51 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) ने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की. एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने जिला अतिथि भवन में इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान तेज करने और मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, ऐसे में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: BJP का चिराग से क्यों नहीं हो रहा मोह भंग, 'हनुमान' से बिहार में ये फायदा!

परशुराम पासवान ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के दलों में आपस में विवाद बढ़ रहा है, जिस कारण मध्यावधि चुनाव के आसार दिख रहे हैं. लिहाजा कार्यकर्ताओं को हर स्थित के लिए अपने को तैयार रखना होगा, तभी हमारी भागीदारी बढ़ेगी और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का पार्टी का सपना पूरा होगा. जिले में पार्टी अच्छी स्थिति में है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम अपनी पहचान बना चुके हैं. अब जीत का लक्ष्य पूरा करना है. साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का काम कार्यकर्ता करेंगे.

एलजेपीआर नेता ने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है. हर जगह शराब की होम डिलेवरी जारी है. पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने असफल हो गईं तो अब गुरुजी का सहरा लिया जा रहा. शिक्षकों को भी अपने शैक्षणिक कार्य की जगह अपराधियों को पकड़ने का काम देना सरकार की हर मोर्च पर विफलता का प्रमाण है. जब तक बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, बिहार बदहाल रहेगा. जनता वक्त आते ही अपना फैसला करेगी, सभी लोग देखेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिवहर: बिहार के शिवहर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) ने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की. एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने जिला अतिथि भवन में इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान तेज करने और मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, ऐसे में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: BJP का चिराग से क्यों नहीं हो रहा मोह भंग, 'हनुमान' से बिहार में ये फायदा!

परशुराम पासवान ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के दलों में आपस में विवाद बढ़ रहा है, जिस कारण मध्यावधि चुनाव के आसार दिख रहे हैं. लिहाजा कार्यकर्ताओं को हर स्थित के लिए अपने को तैयार रखना होगा, तभी हमारी भागीदारी बढ़ेगी और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का पार्टी का सपना पूरा होगा. जिले में पार्टी अच्छी स्थिति में है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम अपनी पहचान बना चुके हैं. अब जीत का लक्ष्य पूरा करना है. साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का काम कार्यकर्ता करेंगे.

एलजेपीआर नेता ने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है. हर जगह शराब की होम डिलेवरी जारी है. पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने असफल हो गईं तो अब गुरुजी का सहरा लिया जा रहा. शिक्षकों को भी अपने शैक्षणिक कार्य की जगह अपराधियों को पकड़ने का काम देना सरकार की हर मोर्च पर विफलता का प्रमाण है. जब तक बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, बिहार बदहाल रहेगा. जनता वक्त आते ही अपना फैसला करेगी, सभी लोग देखेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.