शिवहर: जिले में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर से बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा आए हुए इंजीनियरों एवं कर्मियों के द्वारा प्लांट बनाने को लेकर अस्पताल परिसर में भूमि की नापी की गई है.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
भूमि की मापी
ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के द्वारा इंजीनियर एवं कर्मियों के द्वारा भूमि की नापी की गई है. शिवहर जिले में 6 वेंटीलेटर में से पांच वेंटीलेटर कारगर है और एक वेंटीलेटर बंद पड़ा है. सभी वेंटिलेटर को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही मरीजों को इसकी सुविधा प्राप्त होगी. राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब तक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जायेगा तब तक सभी वेंटिलेटर चालू हो जाएंगे. इसके लिए टेक्नीशियन और आवश्यक उपकरण की व्यवस्था की जा रही है.
ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने को लेकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में जहां एंबुलेंस खड़ी होती है उसी जगह 25/ 25 मीटर एरिया में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.- डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन
मरीजों को मिलेगी सुविधा
ऑक्सीजन पाइप लाइन सेकंड फ्लोर पर लगेगा. बिहार सरकार के द्वारा 02 वेंटिलेटर से 4 मरीज और भारत सरकार के 4 वेंटिलेटर से 8 आदमी को ऑक्सीजन दी जाएगी. इस तरह जिले में एक साथ 6 वेंटीलेटर से 12 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जाएगा. वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद कोरोना के गम्भीर मरीजों की सुविधा बढ़ जायेगी.