शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिवहर जिले के धनकौल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित रहने पर वेतन बंद करने का निर्देश दिया. केके पाठक ने अधिकारियों को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने के के पाठक का धनकौल में स्वागत किया.
"विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विद्यालय की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर हम कृत संकल्पित हैं. हम शिक्षकों को समय से वेतन दे रहे हैं तो आप लोग भी समय से स्कूल आकर बच्चों को पढ़ाईए."- के के पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
कंप्यूटर एजेंसी पर पेनाल्टीः के के पाठक ने हरपुर मध्य विद्यालय, धनकौल मध्य विद्यालय तथा कमरौली बैजनाथ प्रसाद वर्मा (बैजू बाबू) श्रीमती शुभा वर्मा मध्य विद्यालय कमरौली में निरीक्षण किया. पाठक ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, विद्यालय से मिलने वाले लाभ के बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी ली. इस दौरान धनकौल मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया. कमरौली मध्य विद्यालय में कंप्यूटर लैब की खराबी पर एजेंसी को एक लाख का पेनल्टी ठोका.
विद्यालय का फीडबैक लियाः के के पाठक ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने का निर्देश दिया. क्लासरूम, लैब रूम का निरीक्षण कर बच्चों से फीडबैक ली. बच्चों को पढ़ाई करने की नसीहत दी. कमरौली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मैदान साफ रखने, शौचालय की सफाई नियमित कराते रहने का निर्देश दिया. शिक्षकों को मन लगाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों को समय से वेतन दे रहे हैं तो आप लोग भी समय से स्कूल आकर बच्चों को पढ़ाईए.
इसे भी पढ़ेंः Chapra News: केके पाठक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, जिले भर के शिक्षकों में हड़कंप
इसे भी पढ़ेंः केके पाठक का खौफ : रातभर स्कूल में ही 'कांपती' रह गई महिला टीचर, जानिए क्या थी उसकी मजबूरी