शिवहर: बिहार के शिवहर में श्रम संसाधन विभाग की कार्यशाला (Workshop of Labor Resource Department in Sheohar) आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार (Labor Resources Minister Jeevesh Kumar) ने किया. इस एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा है कि श्रमिकों को सरकार के द्वारा श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में पता नहीं है, जब उन्हें जानकारी प्राप्त होगी तभी उनको लाभ मिल पाएगा. इसके लिए विभाग सभी श्रमिकों को जानकारी दे रहा है. पंचायतों में शिविर लगाकर श्रमिकों को जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुछ लोग केवल बच्चा पैदा करने में लगे रहेंगे, वो देश के संसाधन को भी समझें: जीवेश मिश्रा
इस दौरान मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि श्रमिकों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं, तभी 31 मार्च तक दो लाख बीस हजार का लक्ष्य पूरा होगा. जिला प्रशासन के द्वारा श्रमिकों के हित में 10 दिनों में 10000 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रजिस्ट्रेशन प्राप्त श्रमिकों को ई-श्रमिक कार्ड के लाभ मिलेंगे. इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा और डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लांच करने और उनका संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी.
वहीं, जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने संबोधित करते हुए कहा है कि देश के संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं आरंभ की जाती है, जिससे कि सभी श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके लेकिन काफी सारे श्रमिक ऐसे होते हैं, जो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र तो होते हैं. किसी कारणवश वह योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे सभी श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा ही श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. इस पोर्टल पर सभी श्रमिकों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी. पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक भविष्य में सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले और संगठित क्षेत्र के श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं.
कार्यशाला में मृत्यु हित से से जुड़े 10 आश्रितों को मंत्री एवं पदाधिकारियों के द्वारा चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा भेंट किया गया. पाग पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है. इस मौके पर एसपी अनंत कुमार राय, डीडीसी विनोद दुहन, एडीएम शंभु शरण एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष पार्वती देवी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: बोले जीवेश मिश्रा- बिहार में 19 लाख रोजगार का लक्ष्य जरूर होगा पूरा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP