ETV Bharat / state

शिवहर : शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार, नशे में सड़क पर राहगीरों पर झाड़ रहा था रौब - etv bharat news

शिवहर में शराब के नशे में (Crime In Sheohar) कक्षपाल गिरफ्तार हुआ है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तारी मंडल कारा में कार्यरत कक्षपाल की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुआ है. मेडिकल जांच में शराब पीने के पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध मधनिषेध के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार
शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:20 PM IST

शिवहर: बि्हार के शिवहर में शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार (Kashpaal Arrested In Sheohar) किया गया है. जिसके पास जेल की सुरक्षा ,कैदियों और मूलकातियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी होती है. वैसे ही लोग शराब का सेवन कर सड़क पर हंगामा करते तो वो क्या जेल की सुरक्षा और कैदियों की रखवाली करेगा. पुलिस को नशे में कक्षपाल के होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर कक्षपाल को गिरफ्त कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जेल का सिपाही जेल से आधा किलोमीटर दूर नगर परिषद वार्ड संख्या एक वभनटोली गांव में शराब पीकर सड़क पर हंगामा कर राहगीरों पर रोबा झाड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गिरफ्तार, 32 कांवरिये भी हिरासत में

शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार : कक्षपाल के नशे में हंगामा की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद वार्ड संख्या एक वभनटोली गांव में शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने के साथ-साथ राहगीरों को डराने वाले कक्षपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तारी मंडल कारा में कार्यरत कक्षपाल की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है.

'मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध मद्य निषेध के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी सूचना जेल अधीक्षक और वरीय अधिकारी को भी दी गई है.' - सामर्थ्य कुमार, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- आधी रात शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंच गए दारोगा जी.. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ

ये भी पढ़ें- पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा- आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया, अपनी नई दुनिया बसा लो

शिवहर: बि्हार के शिवहर में शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार (Kashpaal Arrested In Sheohar) किया गया है. जिसके पास जेल की सुरक्षा ,कैदियों और मूलकातियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी होती है. वैसे ही लोग शराब का सेवन कर सड़क पर हंगामा करते तो वो क्या जेल की सुरक्षा और कैदियों की रखवाली करेगा. पुलिस को नशे में कक्षपाल के होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर कक्षपाल को गिरफ्त कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जेल का सिपाही जेल से आधा किलोमीटर दूर नगर परिषद वार्ड संख्या एक वभनटोली गांव में शराब पीकर सड़क पर हंगामा कर राहगीरों पर रोबा झाड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गिरफ्तार, 32 कांवरिये भी हिरासत में

शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार : कक्षपाल के नशे में हंगामा की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद वार्ड संख्या एक वभनटोली गांव में शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने के साथ-साथ राहगीरों को डराने वाले कक्षपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तारी मंडल कारा में कार्यरत कक्षपाल की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है.

'मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध मद्य निषेध के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी सूचना जेल अधीक्षक और वरीय अधिकारी को भी दी गई है.' - सामर्थ्य कुमार, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- आधी रात शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंच गए दारोगा जी.. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ

ये भी पढ़ें- पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा- आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया, अपनी नई दुनिया बसा लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.