शिवहर: सेंट्रल बैंक में सुरक्षा के लिए तैनात एक गार्ड की बंदूक अचानक चल गई और बंदूक से निकली गोली सेवानिवृत्त शिक्षक के पैर में जा लगी. अचानक गोली चलने से थोड़ी देर के लिए बैंक में अफरातफरी की स्थिति हो गयी. अचानक गोली चलने से थोड़ी देर के लिए बैंक में अफरातफरी की स्थिति हो गयी.
नगर थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद ने बताया कि बैंक गार्ड के कंधे से बंदूक का फीता टूटा और बंदूक नीचे गिरते ही बंदूक से फायर हो गया और गोली बैंक में पैसा निकालने आये थाना क्षेत्र के परदेशियों निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर साह के पैर में गोली लग गई. इसके बाद वे वही गिर कर बेहोश होकर गिर गए. शिक्षक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वे खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: जाले में स्कूल में करंट से छात्रा की मौत, 9 छात्र घायल, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
फिलहाल गार्ड को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद सहित पुलिस टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.