शिवहर: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के बेलाहीं दूल्हा गांव में अगलगी में चार घर जल कर राख हो गए. वहीं, घटना में पीड़ितों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: कोरोना से पिता की हुई मौत, बेटे ने कहा- 'सिस्टम के भरोसे रहेंगे तो सब मारे जाएंगे'
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को बेलाहीं दूल्हा के वार्ड नंबर तीन में उपेंद्र राय के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विश्वनाथ राय, फिरंगी राय और सुरेंद्र राय के घर को अपने जद में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
पीड़ितों ने बताया कि इस अगलगी में उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. इस बाबत अंचालाधिकारी ने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व अधिकारी कौ मौके पर भेजा गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद पीड़ितों को मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी.