शिवहर: गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बिहार किसान कामगार संगठन के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. शहीद उद्यान में केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये किसान बिल के खिलाफ मौन प्रतिरोध जताया गया.
कला कानून है किसान बिल
किसान कामगार संगठन के संयोजक राइडर राकेश ने कहा कि कृषकों को उपज के मुनाफे से वंचित कर उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए यह कला कानून लाया गया है. इस कानून से किसानों को फायदा नहीं होगा और किसान पूंजीवाद के शिकार हो जाएंगे. ऐसे में किसान मजबूर होकर अपना उपज सस्ते दाम पर बेच देंगे. मंडी समाप्त करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.
बिल के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन
राइडर राकेश ने कहा कि शहीद उद्यान स्थल से यह ऐलान करते हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद किसान कामगार संगठन इस बिल के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगा. जब तक बिल में बदलाव नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने अपना विरोध बैनरों के माध्यम से किया. इस मौके पर संजय सिंह, वेटरन्स इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, किशोरी साह और सुधीर कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.