शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र (Tariani police station Area) में देर रात घर में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. वहीं चार जानवर भी जल गये. इस घटना में घर का मालिक भी बुरी तरीके से घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है. घटना तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव (Kushahar Village) के वार्ड नंबर 5 की है.
ये भी पढ़ें:डुमरी कटसरी प्रखंड के नामांकन पत्रों की हुई जांच, 3 वार्ड सदस्य का पर्चा रद्द
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशहर गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी साठ वर्षीय किसान किशुन राय अपने फूस के घर में मच्छर को भगाने के लिये घूड़ा लगाया था. जिसके बाद वह सो गया. किसान के सोने के बाद देर रात 12 बजे के करीब आग लग गयी. इस घटना में घर की दो बकरी और दो भैंस की जलने से मौत हो गयी.
वहीं जब घर मालिक किशुन राय के शरीर में आग लगी तो भागने के क्रम में वह बुरी तरह झुलस गया. जिसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. घटना स्थल पर क्षति के आंकलन को लेकर राजस्व कर्मी को भेजा जा रहा. राजस्व कर्मी के प्रतिवेदन प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता उपलब्ध करा दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:हत्या या हादसा?...वार्ड पार्षद के बेटे का शव मिलने से सनसनी, लोगों ने जमकर काटा बवाल