शिवहर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीडीओ डॉ जियाउद्दीन जावेद, डीपीसी संजीव कुमार और एसटीएस पवन ठाकुर ने कोरोना को मात दे दिया है. ये लोग अपने कार्य स्थल पर पहुंचकर मरीजों की सेवा में लग गए हैं.
इसे भी पढ़ें: मसौढ़ी में मिले 6 नये कोरोना मरीज, 400 से अधिक लोग हुए ठीक
सोच रखें पॉजिटिव
डॉ जावेद ने कहा कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव है तो हमेशा सोच भी पॉजिटिव रखें. क्योंकि पॉजिटिव सोच ही संक्रमण से उबरने में मददगार साबित होगा. कोरोना को हराना है तो पॉजिटिव सोच के साथ लड़ना होगा.
ये भी पढ़ें: गया में कोरोना से एक दिन में 836 लोग हुए ठीक, 574 नए पॉजिटिव केस
डॉक्टर की लें सलाह
डॉ जावेद ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर की सलाह लेते हुए कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन में रहें. समय पर दवा खाएं और डॉक्टर के निर्देश का पालन करें. इसके साथ ही साथ तनाव मुक्त रहें. संक्रमित होने के बाद और संक्रमण से मुक्त होने पर भी कोरोना का जांच कराएं और डॉक्टर का निर्देशों का पालन करें.