शिवहर: स्लुइस गेट गेट का निर्माण कार्य बैधनाथ कंस्ट्रक्शन के द्वारा 2015 से ही किया जा रहा है. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. ऐसे में जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश डीएम ने दिये हैं.
ये भी पढ़ें-कुशवाहा समाज को साधने की कवायद! आरसीपी ने मेवालाल, मंजू वर्मा और कृष्ण नंदन वर्मा के साथ की बैठक
काम पूरा करने के निर्देश
गेट निर्माण होने पर 40 प्रतिशत पानी बागमती नदी की पुरानी धार और 60 प्रतिशत पानी मूल नदी में रह जायेगा. पानी बंट जाने के कारण बाढ़ के समय बेलबा, नरकटिया और अम्बा सहित कई गांवों का बाढ़ से बचाव हो जायेगा. डीएम ने कार्यपालक अभियंता और निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधि को मार्च तक का डेडलाइन दिया है.
लोगों से डीएम ने की मुलाकात
वहीं दूसरी तरफ एनएच 104 के निर्माण में आ रहे अड़चन को दूर करने के लिए डीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड के शायमपुर भटहां, नयागांव, पहाड़पुर और धनहारा गांव पहुंचकर लोगों से बात की. साथ ही जिनकी जमीन एनएच में भू-अर्जित हुई है उन्हें मुआवजा के भुगतान का आश्वासन भी दिया.