ETV Bharat / state

शिवहर: DM ने किया ई- स्टांप काउंटर का उद्घाटन

डीएम ने सोमवार को ई स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया. निबंधन के लिए बिना फी के ही स्टांप उपलब्ध होगा.

sheohar
sheohar
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:45 PM IST

शिवहर: जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को ई-स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया. जहां से अब 10 रुपये से लेकर ऊपर तक का स्टांप खरीदा जा सकता है. ई-स्टांप काउंटर खुलने से जिलावासियों में खुशी है.

बिना किसी अतिरिक्त फी के मिलेगा ई-स्टांप
जानकारी के मुताबिक यहां से नन जुडिशल स्टांप, जमीन खरीद-बिक्री में लगने वाला मुद्रांक शुल्क, निबंधन शुल्क, एलएलआर शुल्क, डाई स्कोर शुल्क बिना किसी अतिरिक्त फी दिए आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा. इस ई- स्टांप काउंटर का संचालन जिला अवर निबंधन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह की देखरेख में किया जाएगा.

2 कंपनियों को दी गई स्टाम्प उपलब्धता की जिम्मेवारी
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ई-स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया गया है. स्टाम्प उपलब्धता की जिम्मेवारी चयनित एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कंपनी इंडिया लिमिटेड और श्रेई फाइनेंस लिमिटेड को दी गई है.

शिवहर: जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को ई-स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया. जहां से अब 10 रुपये से लेकर ऊपर तक का स्टांप खरीदा जा सकता है. ई-स्टांप काउंटर खुलने से जिलावासियों में खुशी है.

बिना किसी अतिरिक्त फी के मिलेगा ई-स्टांप
जानकारी के मुताबिक यहां से नन जुडिशल स्टांप, जमीन खरीद-बिक्री में लगने वाला मुद्रांक शुल्क, निबंधन शुल्क, एलएलआर शुल्क, डाई स्कोर शुल्क बिना किसी अतिरिक्त फी दिए आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा. इस ई- स्टांप काउंटर का संचालन जिला अवर निबंधन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह की देखरेख में किया जाएगा.

2 कंपनियों को दी गई स्टाम्प उपलब्धता की जिम्मेवारी
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ई-स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया गया है. स्टाम्प उपलब्धता की जिम्मेवारी चयनित एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कंपनी इंडिया लिमिटेड और श्रेई फाइनेंस लिमिटेड को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.