शिवहर: जिले में कोविड-19 की जांच और एक्टिव मरीजों की संख्या को लेकर मंगलवार को डीएम सज्जन आर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल अभी तक 2,63,760 लोगों की जांच की गई है. जिसमें कुल 1,733 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नवादा: पिछले 24 घंटे में मिले 125 कोरोना पॉजिटिव, मार्च से अब तक 292 मरीज हुए रिकवर
कोविड-19 के दूसरे चरण में 01 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कुल 16,311 लोगों की जांच में 217 लोग पॉजिटव पाए गए हैं. डीएम ने कहा है कि जिले में पॉजिटिव दर 0.64 फीसदी और रिकवरी रेट 86.69 फीसदी है. पॉजिटव केस में 20 से 29 साल की संख्या अधिक है. 30 से 39 साल के व्यक्ति दूसरे स्थान पर हैं. कुल एक्टिव केस 184 हैं. जिनमें 175 व्यक्ति होम आइसोलेट और 05 व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री का दावा फेल, NMCH में टंगा 'रजिस्ट्रेशन बंद, बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं' का बोर्ड
डीएम सज्जन आर ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का का टीका दिया जा रहा है. टीकाकरण प्रथम डोज 54,176 लोगों को द्वितीय खुराक 5, 259 व्यक्तियों को दिया गया है.
कोविड-19 टीकाकरण 26 सत्र स्थानों परसंचालित है. फ्रंट लाइन वर्कर ने कोविड-19 का प्रथम डोज प्राप्त कर चुके हैं. दूसरा डोज भी समयावधि के बाद दिया जा रहा है. जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 है. जिनमें 90 ग्रामीण क्षेत्र और 10 शहरी क्षेत्र में हैं.