ETV Bharat / state

शिवहर: एड्स नियंत्रण को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में हुई बैठक - सदर हॉस्पिटल शिवहर

सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में एड्स को लेकर मासिक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सिविल सर्जन ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:56 PM IST

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यलय परिसर में गुरुवार को डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में एड्स नियंत्रण को लेकर एक मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि जिले में एड्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक कार्यक्रम चला रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.

'एड्स को लेकर चलाया जाए जागरूकता अभियान'

बैठक में सिविलसर्जन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और वैसे लोगों को जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण काफी दिनों से हैं. उन्हें एचआईवी टेस्ट करा लेने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.

सीएस ने कहा कि पीएचसी में आने वाले वैसे संदिग्ध मरीज जिनमें एचआईवी के प्रारंभिक लक्षण लगते हों, उन्हें अवश्य सदर अस्पताल के आईसीटीसी भेजा जाए. इसको लेकर उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.

दर्जनों डॉक्टर रहे मौजूद

बैठक में उपस्थित अस्पताल प्रबंधक और स्वाथ्यकर्मियों से कहा कि सिफलिस की जांच को लेकर भी पीएचसी कर्मियों को गंभीरता बरतनी चाहिए. तभी जाकर लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा मिल पायेगा. मौके पर डॉक्टर सुरेश राम , डॉक्टर जावेद और डीपीएम पंकज मिश्रा सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे.

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यलय परिसर में गुरुवार को डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में एड्स नियंत्रण को लेकर एक मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि जिले में एड्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक कार्यक्रम चला रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.

'एड्स को लेकर चलाया जाए जागरूकता अभियान'

बैठक में सिविलसर्जन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और वैसे लोगों को जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण काफी दिनों से हैं. उन्हें एचआईवी टेस्ट करा लेने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.

सीएस ने कहा कि पीएचसी में आने वाले वैसे संदिग्ध मरीज जिनमें एचआईवी के प्रारंभिक लक्षण लगते हों, उन्हें अवश्य सदर अस्पताल के आईसीटीसी भेजा जाए. इसको लेकर उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.

दर्जनों डॉक्टर रहे मौजूद

बैठक में उपस्थित अस्पताल प्रबंधक और स्वाथ्यकर्मियों से कहा कि सिफलिस की जांच को लेकर भी पीएचसी कर्मियों को गंभीरता बरतनी चाहिए. तभी जाकर लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा मिल पायेगा. मौके पर डॉक्टर सुरेश राम , डॉक्टर जावेद और डीपीएम पंकज मिश्रा सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.