शिवहर: एसपी चेंबर में एसपी डॉ संजय भारती ने बुधवार को प्रेस वार्ता किया. और 24 जनवरी को हुई लूट की घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि 24 जनवरी को पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में तरियानी थाना क्षेत्र के मोहरी गांव निवासी मो. सैयद को गोली मारकर बाइक लूट करने के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लूट मामले का खुलासा
एसपी ने आगे कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करते हुए सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के कई स्थानों पर छपामारी किया. और घटना में शामिल अपराधकर्मी कृष्णकांत सिंह उर्फ कन्हायी सिंह को जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से और आलोक सिंह उर्फ कल्लू को तरियानी छपरा से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- पटनाः खरमास खत्म होते ही BJP ने RJD को दिया झटका, दो दर्जन नेता पार्टी में हुए शामिल
अपराधियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
गिरफ्तार अपराधियों से लूटी गई बाइक और चार मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोका भी बरामद किया है. एसपी ने आगे कहा कि आलोक कुमार के विरुद्ध जिले में कई मामले दर्ज हैं. वह फरार चल रहा था. दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.