शिवहर: बिहार के शिवहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 महीना पहले अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद (Police recovered kidnapped Girl In Sheohar ) कर लिया है. जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव से एक लड़की को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में मामले को दर्ज करवाया था. जिसके बाद अपहरणकर्ता के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. लड़की को पुलिस ने डुमरी कटसरी गांव से बरामद किया गया है. वहीं अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया (Police Arrested Kidnapper in Sheohar ) है. साथ ही इस मामले में एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण केस: पटना हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, अभी तक नहीं मिला सुराग
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार (Police Station Officer Kamlesh Kumar) ने बताया कि अक्तूबर माह में लड़की की मां गीता देवी ने थाना क्षेत्र के डुमरी कटसरी गांव निवासी सुमित झा पर लड़की के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चलाया जा रहा था. दोनों जिले से बाहर शहर बदल- बदल कर रह रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दोनों डुमरी कटसरी आये हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता के घर से लड़की को सुरक्षित बरामद किया गया (Police recovered kidnapped Girl In Sheohar) है.
"कोर्ट बंद रहने के कारण लड़की को न्यायलय उपस्थित नहीं कराया जा सका और नहीं मां को दिया गया. लड़की को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृह में रखा गया है. कोर्ट खुलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी." :- थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी