ETV Bharat / state

Bihar Teacher Exam 2023 : 'मुन्ना भाई' स्टाइल में परीक्षा देते शिवहर से दो परीक्षार्थी गिरफ्तार, BPSC परीक्षा में कर रहे थे धांधली - शिवहर में शिक्षक भर्ती परीक्षा

बिहार में बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है, इस दौरान एग्जाम देते कई मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने की खबर भी आ रही है. शिवहर में भी दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुए हैं, जो बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

पिपाराही गर्ल्स हाईस्कूल
पिपाराही गर्ल्स हाईस्कूल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 10:17 AM IST

शिवहरः बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे पाली में पिपाराही थाना क्षेत्र के पिपाराही गर्ल्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देते दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए, जो मुन्ना भाई स्टाइल में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे. इस बात की भनक जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को लगी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढे़ंः Bihar Teacher Exam 2023: जहानाबाद के बाद अब सिवान में भी पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', दूसरे के बदले दे रहा था एग्जाम

परीक्षा देते दो 'मुन्ना भाई' गिरफ्तारः घटना के संबंध मे थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पिपाराही गर्ल्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर उपस्थित दण्डाधिकारी ने पुलिस को दो फर्जी परीक्षार्थियों की सूचना दी गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि वो खुद की नहीं बल्कि किसी और की परीक्षा दे रहे हैं. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बीस हजार रुपये व अन्य सामान बरामदः थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों की पहचान की गई है, जिसमें रितेश कुमार ग्राम चक जमाल थाना सहदेई बुज़ुर्ग जिला वैशाली और सुमन कुमार ग्राम सिपाही टोला थाना केहार जिला पूर्णिया के रूप में हुई है. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थियों के पास से बीस हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है.

"दोनों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान पता चला की दोनों फर्जी तरीके से परीक्षा में बैठे हैं. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है"- सुरज कुमार, थानाध्यक्ष

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः आपको बता दें कि इससे पहले जहानाबाद और सिवान में भी दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुए हैं, जो दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे. दरअसल बिहार में पहली बार बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली जा रही है, सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, सीसीटीवी से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग बीपीएससी कार्यालय से हो रही है, ऐसा में किसी फर्जी एग्जामिनी का बच पाना मुश्किल है.

शिवहरः बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे पाली में पिपाराही थाना क्षेत्र के पिपाराही गर्ल्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देते दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए, जो मुन्ना भाई स्टाइल में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे. इस बात की भनक जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को लगी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढे़ंः Bihar Teacher Exam 2023: जहानाबाद के बाद अब सिवान में भी पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', दूसरे के बदले दे रहा था एग्जाम

परीक्षा देते दो 'मुन्ना भाई' गिरफ्तारः घटना के संबंध मे थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पिपाराही गर्ल्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर उपस्थित दण्डाधिकारी ने पुलिस को दो फर्जी परीक्षार्थियों की सूचना दी गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि वो खुद की नहीं बल्कि किसी और की परीक्षा दे रहे हैं. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बीस हजार रुपये व अन्य सामान बरामदः थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों की पहचान की गई है, जिसमें रितेश कुमार ग्राम चक जमाल थाना सहदेई बुज़ुर्ग जिला वैशाली और सुमन कुमार ग्राम सिपाही टोला थाना केहार जिला पूर्णिया के रूप में हुई है. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थियों के पास से बीस हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है.

"दोनों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान पता चला की दोनों फर्जी तरीके से परीक्षा में बैठे हैं. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है"- सुरज कुमार, थानाध्यक्ष

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः आपको बता दें कि इससे पहले जहानाबाद और सिवान में भी दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुए हैं, जो दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे. दरअसल बिहार में पहली बार बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली जा रही है, सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, सीसीटीवी से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग बीपीएससी कार्यालय से हो रही है, ऐसा में किसी फर्जी एग्जामिनी का बच पाना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.