शिवहर: कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को डीएम सज्जन आर ने दीप प्रज्वलित कर 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से पूरे देश मे 18 वर्ष के उम्र पूरा करने वाले बच्चे और बच्चियों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया है. उन्हें मतदाता बनाया जाएगा.
इसके अलावा डीएम ने कहा कि इस बार मतदाता दिवस के अवसर पर नवपंजीकृत मतदाताओं को ई-ईपिक की सुविधा मिल रही है. इससे मतदाता अपने मोबाइल और कंप्यूटर में डाउनलोड कर अपना मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करेंगे. यह सुविधा फरवरी माह से सभी मतदाता को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कैमूर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन, मतदाताओं को दिया गया पहचान पत्र
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को वर्ष 2011 से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1950 में 25 जनवरी को ही आयोग की स्थापना की गई थी. इस वर्ष, भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के शानदार 70 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तीन दिन तक समारोह आयोजित किए गए हैं.