ETV Bharat / state

शिवहर: जिला भाजपा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी - ETV Bharat News

शिवहर के भाजपा जिला कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के 98वें जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:33 PM IST

पटना: बिहार के शिवहर में जिला भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Birth anniversary of former PM Atal Bihari) धूमधाम से मनाई. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें नवनियुक्त शिवहर लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी आधुनिक भारत के पुरोधा थे. उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश में चौमुखी विकास हुआ. उन्होंने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का स्थापना किया.

यह भी पढ़ें: अटल जी की जयंती पर विशेषः जानिए क्यों वे खुद को कहते थे 'बिहारी'

अटल जी के शासन काल में परमाणु परीक्षण: उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के छह साल के शासन काल में परमाणु परीक्षण कर देश को परमाणु संपन्न बनाया. उन्होंने ही सीमा के चारों तरफ घेराबंदी कर घुसपैठ को रोकने में कामयाब पायी. राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से पांचों महानगर को जोड़ा गया. वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव से जोड़ेने की उपलब्धी हासिल की. समारोह में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात' कार्यक्रम को भी सुना.

शिवहर नगर परिषद् मंडल की बैठक: इसके बाद शिवहर नगर परिषद् मंडल की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश गुप्ता ने की. इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विर्मश किया गया. लोकसभा के संयोजक बनाए जाने पर ठाकुर रत्नाकर राणा को जिला अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह और सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जनसंघ के समय के नेता रामा शंकर सिंह, धरनीकांत झा, सुरेन्द्र मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा, सरोज कुमार झा जिला उपाध्यक्ष, नन्द किशोर चौधरी राम कृपाल शर्मा विनय कुमार सिंह, जिला परिषद् सदस्य राम कृष्ण कुमार, मन की बात प्रभारी डॉ नूतन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं मौजूद.

पूर्व पीएम वाजपेयी की उपलब्धिः राजनीतिक जीवन में अटल जी ने सुचिता और नैतिकता का पालन किया वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में थे 1968 से 1973 तक अटल बिहारी बाजपेई जन संघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने राष्ट्रधर्म पंचजन्य वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया. चार दशक तक भारत की राजनीति के केंद्र में रहने वाले अटल बिहारी बाजपेयी ने अपनी वाकपटुता से विरोधियों का भी दिल जीतने का काम किया. अटल बिहारी बाजपेयी 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए दो बार उन्हें राज्यसभा जाने का अवसर मिला. आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने वाले अटल बिहारी बाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया.


पटना: बिहार के शिवहर में जिला भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Birth anniversary of former PM Atal Bihari) धूमधाम से मनाई. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें नवनियुक्त शिवहर लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी आधुनिक भारत के पुरोधा थे. उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश में चौमुखी विकास हुआ. उन्होंने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का स्थापना किया.

यह भी पढ़ें: अटल जी की जयंती पर विशेषः जानिए क्यों वे खुद को कहते थे 'बिहारी'

अटल जी के शासन काल में परमाणु परीक्षण: उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के छह साल के शासन काल में परमाणु परीक्षण कर देश को परमाणु संपन्न बनाया. उन्होंने ही सीमा के चारों तरफ घेराबंदी कर घुसपैठ को रोकने में कामयाब पायी. राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से पांचों महानगर को जोड़ा गया. वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव से जोड़ेने की उपलब्धी हासिल की. समारोह में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात' कार्यक्रम को भी सुना.

शिवहर नगर परिषद् मंडल की बैठक: इसके बाद शिवहर नगर परिषद् मंडल की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश गुप्ता ने की. इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विर्मश किया गया. लोकसभा के संयोजक बनाए जाने पर ठाकुर रत्नाकर राणा को जिला अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह और सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जनसंघ के समय के नेता रामा शंकर सिंह, धरनीकांत झा, सुरेन्द्र मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा, सरोज कुमार झा जिला उपाध्यक्ष, नन्द किशोर चौधरी राम कृपाल शर्मा विनय कुमार सिंह, जिला परिषद् सदस्य राम कृष्ण कुमार, मन की बात प्रभारी डॉ नूतन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं मौजूद.

पूर्व पीएम वाजपेयी की उपलब्धिः राजनीतिक जीवन में अटल जी ने सुचिता और नैतिकता का पालन किया वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में थे 1968 से 1973 तक अटल बिहारी बाजपेई जन संघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने राष्ट्रधर्म पंचजन्य वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया. चार दशक तक भारत की राजनीति के केंद्र में रहने वाले अटल बिहारी बाजपेयी ने अपनी वाकपटुता से विरोधियों का भी दिल जीतने का काम किया. अटल बिहारी बाजपेयी 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए दो बार उन्हें राज्यसभा जाने का अवसर मिला. आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने वाले अटल बिहारी बाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.