ETV Bharat / state

शिवहर: बिजली के पोल से टकराया कार सवार, वसूला जुर्माना - Fine charged

शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान में बेकाबू कार चालक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तकरीबन दो घंटे से अधिक तक इलाके में बिजली बाधित रही.

शिवहर
शिवहर
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:33 PM IST

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान हाई स्कूल के पास सड़क से गुजर रहे कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल चार हिस्से में टूट कर बिखर गया.

ये भी पढ़ें- शिवहर: अपहरण कांड में नामजद महिला सहित 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घंटों बाधित रही बिजली
बिजली का पोल टूटने से सोनौल सुल्तान का बिजली तकरीबन दो घंटे से अधिक बाधित रहा. पोल टूटने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने स्थानीय कर्मी को घटना स्थल पर भेजा. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय अधिकारी ने चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज करते ही पुलिस हरकत में आई और कार चालक को थाने में ले आई.

जुर्माना वसूलने के बाद कार चालक को छोड़ा
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि कार चालक की पहचान थाना क्षेत्र के हथसार गांव के अजय राय के रूप में हुई है. वह अपनी कार से घर से पुरनहिया जा रहा था इसी क्रम में नियंत्रण खो बैठा और पोल में टक्कर मार दी. कार चालक और बिजली विभाग के अधिकारी के बीच समझौता हो गया है. चालक द्वारा बिजली के पोल का मूल्य 8 हजार जमा कराने पर उसे छोड़ दिया गया.

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान हाई स्कूल के पास सड़क से गुजर रहे कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल चार हिस्से में टूट कर बिखर गया.

ये भी पढ़ें- शिवहर: अपहरण कांड में नामजद महिला सहित 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घंटों बाधित रही बिजली
बिजली का पोल टूटने से सोनौल सुल्तान का बिजली तकरीबन दो घंटे से अधिक बाधित रहा. पोल टूटने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने स्थानीय कर्मी को घटना स्थल पर भेजा. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय अधिकारी ने चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज करते ही पुलिस हरकत में आई और कार चालक को थाने में ले आई.

जुर्माना वसूलने के बाद कार चालक को छोड़ा
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि कार चालक की पहचान थाना क्षेत्र के हथसार गांव के अजय राय के रूप में हुई है. वह अपनी कार से घर से पुरनहिया जा रहा था इसी क्रम में नियंत्रण खो बैठा और पोल में टक्कर मार दी. कार चालक और बिजली विभाग के अधिकारी के बीच समझौता हो गया है. चालक द्वारा बिजली के पोल का मूल्य 8 हजार जमा कराने पर उसे छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.