ETV Bharat / state

Sheohar Flood Alert: खतरे के निशान को पार कर गई बागमती नदी, तटबंधों को मजबूत करने में जुटा प्रशासन

शिवहर में बागमती नदी उफान पर हैं. इस नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार बह रही है. इसके किनारे गांव बेलवा, नरकटिया, इनरवा, मोहरी, कोलसो एवं मुटनाजे गांव में पानी घुसने की आशंका है. जिसे लेकर ग्रामीण सचेत हैं.

बागमती नदी
बागमती नदी
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 8:00 PM IST

शिवहर: बिहार में लगातार हो रही बारिश से शिवहर ( Sheohar ) के बागमती नदी ( Bagmati River ) उफान पर हैं. बागमती का जलस्तर ( bagmati River Water Level ) 61.86 मीटर बढ़ गया है. बागमती किनारे के गांव बेलवा, नरकटिया, इनरवा, मोहरी, कोलसो एवं मुटनाजे गांव में पानी घुसने की आशंका को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण अपने सामान और जरूरत के कागजात को सुरक्षित करने एवं सुरक्षित स्थान की तलाश में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Bagaha News: गंडक नदी में पुल के पाये से टकराकर पलटी नाव, 2 लापता

बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर
बिहार में मॉनसून के आगमन से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है. शिवहर से मोतिहारी जाने वाली सड़क में बेलवा गांव में तीन फीट पानी बहने के कारण रास्ता बंद हो गया है.

बागमती नदी उफान पर.

शिवहर-सीतामढ़ी मार्ग बंद
वहीं बागमती नदी के पुरानी धार में पानी आ जाने से शिवहर-सीतामढ़ी पथ के एनएच-1040 में बुनियादगंज घनकौल डायवर्सन में चार फीट पानी बहने के कारण शिवहर से सीतामढ़ी का रास्ता बन्द हो गया है.

वैकल्पिक रास्ते से जा रहे हैं राहगीर
शिवहर से सीतामढ़ी जाने के लिए लोगों को पुरनहीया वाया रीगा होकर एवं शिवहर से परशुरामपुर वाया परसौनी होकर जाना पड़ रहा है. लंबी दूरी तय कर वाहनों का सफर पूरा हो रहा है. लेकिन सबसे अधिक कठिनाई पैदल यात्रियों एवं साईकिल सवारों को हो रही है.

यह भी पढ़ें: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से गाइड बांध पर बढ़ा दबाव, बांध में बचाने की कोशिश जारी

नदी कटाव में जुटे शिवहर प्रशासन
बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से हो रहे कटाव के मरम्मत युद्ध स्तर पर जारी है. मरम्मत कार्यों की निगरानी एसडीएम, कार्यपालक अभियंता (बगमती प्रमंडल) एवं पीपराही अंचल अधिकारी द्वारा लगातार किया जा रहा है. बाढ़ के खतरों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है.

गुरुवार एसडीआरएफ के पदाधिकारी बलिराम प्रसाद ने पिपराही प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. वासिक हुसैन एवं अंचल अधिकार पुष्पलता कुमारी के साथ बागमती बांध एवं बेलबा घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसी भी खतरे से निपटने की तैयारी हो चुकी है.

शिवहर: बिहार में लगातार हो रही बारिश से शिवहर ( Sheohar ) के बागमती नदी ( Bagmati River ) उफान पर हैं. बागमती का जलस्तर ( bagmati River Water Level ) 61.86 मीटर बढ़ गया है. बागमती किनारे के गांव बेलवा, नरकटिया, इनरवा, मोहरी, कोलसो एवं मुटनाजे गांव में पानी घुसने की आशंका को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण अपने सामान और जरूरत के कागजात को सुरक्षित करने एवं सुरक्षित स्थान की तलाश में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Bagaha News: गंडक नदी में पुल के पाये से टकराकर पलटी नाव, 2 लापता

बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर
बिहार में मॉनसून के आगमन से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है. शिवहर से मोतिहारी जाने वाली सड़क में बेलवा गांव में तीन फीट पानी बहने के कारण रास्ता बंद हो गया है.

बागमती नदी उफान पर.

शिवहर-सीतामढ़ी मार्ग बंद
वहीं बागमती नदी के पुरानी धार में पानी आ जाने से शिवहर-सीतामढ़ी पथ के एनएच-1040 में बुनियादगंज घनकौल डायवर्सन में चार फीट पानी बहने के कारण शिवहर से सीतामढ़ी का रास्ता बन्द हो गया है.

वैकल्पिक रास्ते से जा रहे हैं राहगीर
शिवहर से सीतामढ़ी जाने के लिए लोगों को पुरनहीया वाया रीगा होकर एवं शिवहर से परशुरामपुर वाया परसौनी होकर जाना पड़ रहा है. लंबी दूरी तय कर वाहनों का सफर पूरा हो रहा है. लेकिन सबसे अधिक कठिनाई पैदल यात्रियों एवं साईकिल सवारों को हो रही है.

यह भी पढ़ें: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से गाइड बांध पर बढ़ा दबाव, बांध में बचाने की कोशिश जारी

नदी कटाव में जुटे शिवहर प्रशासन
बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से हो रहे कटाव के मरम्मत युद्ध स्तर पर जारी है. मरम्मत कार्यों की निगरानी एसडीएम, कार्यपालक अभियंता (बगमती प्रमंडल) एवं पीपराही अंचल अधिकारी द्वारा लगातार किया जा रहा है. बाढ़ के खतरों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है.

गुरुवार एसडीआरएफ के पदाधिकारी बलिराम प्रसाद ने पिपराही प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. वासिक हुसैन एवं अंचल अधिकार पुष्पलता कुमारी के साथ बागमती बांध एवं बेलबा घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसी भी खतरे से निपटने की तैयारी हो चुकी है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.