शिवहर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. शिवहर जिला पुलिस शराब तस्कर और शराब पीने वालों पर लगातार नकेल कस रही है. जिले को शराब मुक्त करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी द्वारा शराब बेचने और पीने वालों के विरुद्ध लगातर छापामारी की जा रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया (16 People Arrested In Sheohar) है.
ये भी पढ़ें- Liquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान: उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मध निषेध पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई छापामारी में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शराब भी बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग ने नगर थाना क्षेत्र के नगर में स्थित पेट्रोल पंप, वार्ड संख्या 14 और जीरो माईल चौक सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की और कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया.
शराब के साथ 16 लोग गिरफ्तार: उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पेट्रॉल पंप से बाइक से 10 लीटर शराब ले जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं नगर परिषद वार्ड संख्या 14 से चार लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. अन्य जगहों से देशी शराब बरामद किया गया. जिसे प्राप्त स्थान पर विनष्ट कर दिया गया है.
पुलिस को भेजा गया जेल: उत्पाद अधीक्षक ने आगे कहा कि गिरफ्तार सभी 16 लोगों के विरुद्ध उत्पादन अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार कारोबारी से मिली सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई कर अन्य कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में जिले को शराब मुक्त जिला बनाने का प्रयास किया जा रहा है.