शिवहर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भले ही शराबबंदी कानून को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. लेकिन शराब तस्कर लगातार कानून को चुनौती देते हुए अपना अवैध कारोबार चला रहे है. शराब तस्कर तस्करी के हर तरह के हथकंडों को अपना रहे है. ताजा मामला शिवहर जिले का है. जहां तस्कर सड़क और जल मार्ग से तस्करी कर नेपाल से जिले मे शराब का खेप ला रहे थे. जिसे पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डोर टू डोर सप्लाई कर रहे थे शराब, ऑर्डर पूरा करने से पहले ही..
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: गुरूवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने पैदल और नाव पर चलकर बेलवा घाट पर छापेमारी अभियान को चलाया. तस्करो को जैसे ही छापेमारी की सूचना मिली वो शराब छोड़कर भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने नदी के किनारे से बोरे में बंद 1400 बोतल नेपाली शराब बरामद किए जिसे नाव की सहायता से थाना लाया गया.
पुलिस लगातर चला रही है छापेमारी अभियान: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (liquor prohibition law in bihar) करवाने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चलाकर तस्करो की गिरफ्तारी कर रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा दर्जनों ड्रोन से चिन्हित छापेमारी की गई. और जमीन के अंदर और बाहर से सैकड़ों लीटर शराब पकड़े फिर भी शराब तस्कर का कारोबार रुकने की जगह बढ़ रहा है.
नदी के रास्ते हो रही है शराब की तस्करी: पीपराही थाना क्षेत्र का बेलवार और नरकटिया गांव बागमती नदी के किनारे बसा हुआ है. जिस का लाभ उठा कर तस्कर नेपाल से नदी के रास्ते शराब लाकर जिले में ही नहीं बल्कि पूर्वी चंपारण जिले के देवापुर, पचपकड़ी और ढाका तक बेचते हैं.
"नदी के रास्ते शराब की तस्करी रोकने के लिए नाव से नदी में पुलिस की गस्ती शुरू की जा रही है. तस्करों की पहचान कर ली गई है हर हाल में तस्कर को पकड़ा जायेगा. नदी के किनारे अब लगातर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. जिले को शराब मुक्त करना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. स्थानीय लोगों को भी शराब की तस्करी रोकने के लिए सहयोग करने को कहा गया. प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से ही पूर्णतया शराब बंदी सफल होगा".- अनंत कुमार राय, एसपी
ये भी पढ़ें- बेतिया में मद्यनिषेध विभाग का बड़ा एक्शन, छापेमारी के दौरान 40 शराब तस्कर गिरफ्तार