ETV Bharat / state

सारणः भूमि विवाद में युवक की हत्या, लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम - Youth murdered in saran

जलालपुर थाना अंतर्गत सुखसेना गांव में एक बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी घटना को अंजाम दिया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.

सारण
सारण
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:57 PM IST

सारणः जिला के जलालपुर थाना अंतर्गत सुखसेना गांव में बीती रात अपनी दुकान से घर लौट रहे एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. आक्रोशित लोगों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा, सड़क पर आगजनी भी की गई. एस दौरान एनएच 335 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शनकारी अपराधियों की मांग कर रहे थे.

वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे लोग
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और लोग को समझा-बुधाकर शांत कराना चाहा. लेकिन लोग डीएम और डीआईजी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम छुड़ाने के लिए अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंः अपराध पर नियंत्रण की कोशिश जारी, तेजस्वी से सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं: तारकिशोर प्रसाद

भूमि विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
बता दें कि बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के सुखसेना गांव निवासी किशन देव प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र प्रसाद की अपराधियों ने हत्या कर दी. वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी घटना को अंदाम दिया गया. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

सारणः जिला के जलालपुर थाना अंतर्गत सुखसेना गांव में बीती रात अपनी दुकान से घर लौट रहे एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. आक्रोशित लोगों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा, सड़क पर आगजनी भी की गई. एस दौरान एनएच 335 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शनकारी अपराधियों की मांग कर रहे थे.

वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे लोग
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और लोग को समझा-बुधाकर शांत कराना चाहा. लेकिन लोग डीएम और डीआईजी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम छुड़ाने के लिए अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंः अपराध पर नियंत्रण की कोशिश जारी, तेजस्वी से सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं: तारकिशोर प्रसाद

भूमि विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
बता दें कि बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के सुखसेना गांव निवासी किशन देव प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र प्रसाद की अपराधियों ने हत्या कर दी. वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी घटना को अंदाम दिया गया. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.