ETV Bharat / state

छपरा में आपसी विवाद में चार भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत - Land Dispute In Chapra

Murder In Chapra: छपरा में आपसी विवाद में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक के तीन भाई चाकू बाजी की इस घटना में घायल हो गए हैं. आगे पढें पूरी खबर.

छपरा में जमीन विवाद
छपरा में जमीन विवाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 11:38 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में हत्या का मामला सामने आया है. सुबह आपसी विवाद में एक पट्टीदार ने दूसरे पट्टीदार के ऊपर धारदार हथियार और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें चार भाई बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं घायल युवक की बाद में मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है, जबकि तीन भाई अजय, विनय और राकेश कुमार चाकू लगने से घायल हो गए हैं.

पाटीदार ने चाकू मारकर की हत्या: घटना छपरा शहर के पुलिस लाइन स्थित छोटका तेलपा मोहल्ले की है. जहां दो पाटीदार के बीच किसी बात पर विवाद बीती रात को ही हुआ था. उसके बाद आज सुबह एक बार फिर विवाद हुआ और एक पाटीदार ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया.जिसमें एक पक्ष के हमले में 25 वर्षीय दीपक कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसके अन्य तीन भाई भी इस घटना में घायल हो गए हैं.

तीन भाइयों का चल रहा है इलाज: बता दें कि आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थाना पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंची और मृतक दीपक कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मृतक के भाई राजकुमार ठाकुर ने बताया कि "बीती रात से वो लोग विवाद कर रहे थे. जब घर का सामान ला रहे थे तो कहा की जल्दी हटाओ और उस पर भी विवाद हुआ था. जिसके बाद आज सुबह अमन ठाकुर, अनिल ठाकुर और अन्य लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है."

पढ़ें-छपरा में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने फरार हुआ आरोपी

छपरा: बिहार के छपरा में हत्या का मामला सामने आया है. सुबह आपसी विवाद में एक पट्टीदार ने दूसरे पट्टीदार के ऊपर धारदार हथियार और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें चार भाई बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं घायल युवक की बाद में मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है, जबकि तीन भाई अजय, विनय और राकेश कुमार चाकू लगने से घायल हो गए हैं.

पाटीदार ने चाकू मारकर की हत्या: घटना छपरा शहर के पुलिस लाइन स्थित छोटका तेलपा मोहल्ले की है. जहां दो पाटीदार के बीच किसी बात पर विवाद बीती रात को ही हुआ था. उसके बाद आज सुबह एक बार फिर विवाद हुआ और एक पाटीदार ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया.जिसमें एक पक्ष के हमले में 25 वर्षीय दीपक कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसके अन्य तीन भाई भी इस घटना में घायल हो गए हैं.

तीन भाइयों का चल रहा है इलाज: बता दें कि आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थाना पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंची और मृतक दीपक कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मृतक के भाई राजकुमार ठाकुर ने बताया कि "बीती रात से वो लोग विवाद कर रहे थे. जब घर का सामान ला रहे थे तो कहा की जल्दी हटाओ और उस पर भी विवाद हुआ था. जिसके बाद आज सुबह अमन ठाकुर, अनिल ठाकुर और अन्य लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है."

पढ़ें-छपरा में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने फरार हुआ आरोपी

Last Updated : Dec 28, 2023, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.