सारणः छपरा कचहरी और छपरा ( Chapra Station) ग्रामीण स्टेशनों के बीच इन दिनों मोबाइल झपट्टामार गिरोह सक्रिय है. इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल झपट्टामार के शिकार बनते रहे हैं. बुधवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ. झपट्टामार गिरोह से मोबाइल बचने की कोशिश में एक युवक ट्रेन से नीचे गिर कर घायल हो गया. युवक कटिहार जा रहा था.
इन्हें भी पढ़ें- अरवल SP के निजी आवास पर सिपाही ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट
आरपीएफ ने छपरा कचहरी स्टेशन के 44 नंबर रेलवे फाटक के पास से युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया. छपरा कचहरी के आरपीएफ प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि छपरा स्थित गेट संख्या 44 पर ऑन ड्यूटी गेटमैन ने युवक के बारे में सूचना दी. बताया गया कि गेट के आगे आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक लड़का गिर गया है. उसे काफी चोट लगी है. इस घटना की सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल छपरा कचहरी से हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल राजीव राय घटनास्थल पहुंचे.
इन्हें भी पढ़ें- लालू ने नीतीश पर लगाया धोखा का आरोप, कहा- मैंने 2015 में तेजस्वी के बदले उन्हें बनाया CM
घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है. वहां उसका इलाज जारी है. अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा युवक को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है. युवक आम्रपाली एक्सप्रेस से कटिहार जा रहा था. इसी बीच उसके साथ यह हादसा हो गया. घायल युवक ने बताया कि छपरा कचहरी के पास कुछ लोग मोबाइल झपटने का प्रयास कर रहे थे, उनसे अपना मोबाइल बचाने के प्रयास में वह ट्रेन से नीचे गिर गया.