छपराः सोंधी नदी (Sondhi River) में नहाने के क्रम में रविवार को एक युवक के डूब जाने से मौत हो गयी. यह घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के समीप नदी के पास बने सलूइस फाटक के पास हुई. डूबे हुए युवक को ढूढने का प्रयास जारी रहा, लेकिन काफी देर तक शव को ढूंढा नहीं जा सका. डूबे युवक की पहचान नयका बस्ती निवासी रामकिशोर सिंह के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय मोनू सिंह के रूप में हुई है. नहाने के क्रम में युवक डूब गया था.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम
शव घटना के चार से पांच घंटे के बाद बरामद किया जा सका. प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों को ग्रामीणों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा.
काफी देर तक लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. तब जाकर एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस पहुंची. कुछ घंटों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया. स्थानीय पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एनएच 19 पर लोगों ने कहा कि काफी देर से हम प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार करते रहे. जब वे नहीं पहुंचे तो हम लोगों ने सड़क जाम किया. हमने घटना की सूचना फोन पर ही दे दी थी. बता दें कि युवक की मौत नहाने के क्रम में हो गयी थी. पानी में जाने के बाद उसका पता नहीं चल रहा था.
यह भी पढ़ें- पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत