ETV Bharat / state

छपराः बाइक पर बैठे युवक के सीने में लगी गोली, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:08 PM IST

छपरा के जलालपुर थाना के दक्षिण टोला गांव में गोली लगने से एक युवक मौत (Youth murdered in Chhapra) हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और एक कट्टा बरामद किया है. युवक के सीने में गोली लगी है. कुछ स्थानीय लोगों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है, वहीं कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है.

हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

छपरा (सारण): जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में शनिवार अपराह्न छपरा के युवक की गाेली लगने से मौत (Youth murdered in Chhapra) हाे गयी. गोली उसके सीने में लगी थी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बाइक पर बैठा था. तभी उसे गोली लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके पास से कट्टा भी मिला है. उनलोगों ने आत्महत्या करने की आशंका जतायी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है. इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि युवक के पास मिले कट्टे से अपने आप गोली चल गयी होगी. फिलहाल पुलिस सभी (murder or suicide ) एंगल पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः बनारस से छपरा घूमने आये युवक काे मारा चाकू, पटना रेफर

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः जलालपुर थानाध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि मृत युवक छपरा शहर के जीपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा है. मृतक के पास मिले मोबाइल और अन्य कागजात से उसकी पहचान की गयी. मौके पर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ एमपी सिंह और पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह भी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामला संदिग्थ लग रहा है. जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः सारण:दो बहनों के बीच विवाद के बाद एक ने लगाई फांसी, अस्पताल में भर्ती

पुलिस कर रही जांचः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक से युवक आया था. बाइक पर बैठा ही था कि अपने आप उसके पास रखे कट्टे से गोली चली. गोली लगने के बाद उसकी तुरंत मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है. जबकि कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. वहीं जलालपुर पुलिस ने उसके पास से कट्टा और एक छोटा मोबाइल बरामद किया है. हत्या, आत्महत्या या फिर हादसा की जांच में पुलिस जुटी है.

"मृत युवक छपरा शहर के जीपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा है. उसके पास मिले मोबाइल और अन्य कागजात से पहचान की गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है"-अशोक दास, जलालपुर थानाध्यक्ष

छपरा (सारण): जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में शनिवार अपराह्न छपरा के युवक की गाेली लगने से मौत (Youth murdered in Chhapra) हाे गयी. गोली उसके सीने में लगी थी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बाइक पर बैठा था. तभी उसे गोली लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके पास से कट्टा भी मिला है. उनलोगों ने आत्महत्या करने की आशंका जतायी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है. इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि युवक के पास मिले कट्टे से अपने आप गोली चल गयी होगी. फिलहाल पुलिस सभी (murder or suicide ) एंगल पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः बनारस से छपरा घूमने आये युवक काे मारा चाकू, पटना रेफर

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः जलालपुर थानाध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि मृत युवक छपरा शहर के जीपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा है. मृतक के पास मिले मोबाइल और अन्य कागजात से उसकी पहचान की गयी. मौके पर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ एमपी सिंह और पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह भी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामला संदिग्थ लग रहा है. जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः सारण:दो बहनों के बीच विवाद के बाद एक ने लगाई फांसी, अस्पताल में भर्ती

पुलिस कर रही जांचः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक से युवक आया था. बाइक पर बैठा ही था कि अपने आप उसके पास रखे कट्टे से गोली चली. गोली लगने के बाद उसकी तुरंत मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है. जबकि कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. वहीं जलालपुर पुलिस ने उसके पास से कट्टा और एक छोटा मोबाइल बरामद किया है. हत्या, आत्महत्या या फिर हादसा की जांच में पुलिस जुटी है.

"मृत युवक छपरा शहर के जीपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा है. उसके पास मिले मोबाइल और अन्य कागजात से पहचान की गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है"-अशोक दास, जलालपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.