छपराः डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक 32 वर्षीय युवक की छुरा मारकर हत्या (Young Man Murder By Stabbed) कर दी गई. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच (Crime In Chapra) में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड पर विधान परिषद में हंगामा, सदन में एकजुट नजर आया विपक्ष
मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी युगल सिंह का पुत्र राजकुमार सिंह उर्फ मुनचुन सिंह है. बताया जाता है कि मतगणना हाल से काउंटिंग के बाद मुसेपुर गांव के सभी प्रत्याशी अपने घर को लौट आए. घर वापस आने के काफी देर बाद पट्टीदार और बीडीसी प्रत्याशी धनंजय सिंह मृतक के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे.
इसी बीच डोरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को सुलझाने का प्रयास कर मामले को लगभग शांत करा चली गई. मुसेपुर चौक तक अभी पुलिस पहुंची भी नहीं थी कि फिर से दूसरे पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर चढ़कर मारपीट शुरू कर दी. इस बीच राजकुमार सिंह उर्फ मुनचुन सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, और पवन सिंह को पेट में छुरा मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, राजनारायण सिंह के सिर पर लोहे के रोड से वार कर लहुलुहान कर दिया गया. जिससे चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए दिघवारा अस्पताल ले जाया गया. जहां राजकुमार सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, राजनारायण सिंह पवन सिंह और ब्रजेन्द्र सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहां तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, राजकुमार सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर बरसीं राबड़ी देवी, कहा- इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं, इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP