सारण: बिहार विधानसभा में नेता तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आरोप लगाने और उनके ऊपर तीखे प्रहार किए जाने के खिलाफ युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया.
युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अभद्र टिप्पणी की है, वह निंदनीय है. उन्हें यह भी नहीं पता कि सदन में किस तरह की मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए'?
सदन में हुआ था हंगामा
17 वीं बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ नीतीश कुमार और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने संबोधन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से की थी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर के जो बात कही. उसके बाद सदन के अंदर हंगामा मचने लगा था.
सीएम नीतीश का तेजस्वी पर हमला
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को कहा कि तुम अपने पिता से पूछना कि उनको विधायक दल का नेता किसने बनवाया था. सदन के अंदर बेहद गुस्से में दिख रहे नीतीश कुमार ने कहा कि वह लगातार हमारे बारे में बोलते रहता है. लेकिन हम बर्दाश्त किये जा रहे .थे क्योंकि वो हमारे भाई समान व्यक्ति का बेटा है. नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से तेजस्वी के बयान की जांच कराने की मांग करने के साथ कार्रवाई करने की भी मांग कहीं.