ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला दो साल के बाद 6 नवम्बर से हो रहा शुरू - सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस साल 6 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक लगेगा. इस मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी करने के लिए सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. कोविड के कारण सोनपुर मेले का आयोजन 2 साल से नहीं हो पा रहा था.

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला दो साल के बाद 6 नवम्बर से हो रहा शुरू
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला दो साल के बाद 6 नवम्बर से हो रहा शुरू
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:13 PM IST

छपरा (सारण): कोविड काल के दो साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष 6 नवंबर (Sonepur fair from 6th November) से किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran District Magistrate Rajesh Meena) ने बताया कि इस विषय पर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक उनकी अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में सोनपुर मेले के 2022 से जुड़ी हुई सभी तैयारियों के विषय में रणनीति तैयार की गई. वहां की व्यवस्था समय रहते पूरी तरह से सही हो इस विषय में भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें : -सोनपुर मेला लगाने को लेकर धरना, लोगों ने कहा- पंचायत चुनाव हो सकते हैं, तो मेले की भी मिले इजाजत

डीएम ने सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदीरी : सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का आयोजन 6 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व के वर्षों की तरह विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए उन्होंने विभिन्न कोषांगों के गठन के निर्देश दिए.इस बैठक में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जिम्मेवारी सौंपी.

मेले में दवा के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर : सिविल सर्जन सारण मेले में चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस के साथ 24 घंटे प्रतिनियुक्ति करेंगे. जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे.घाटों एवं मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. घाटों पर विशेष रूप से एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पीएचईडी विभाग पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा. विद्युत विभाग मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का काम करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन और जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : - कोविड के कारण सरकारी प्रतिबंध, फिर भी सोनपुर मेला गुलजार है

छपरा (सारण): कोविड काल के दो साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष 6 नवंबर (Sonepur fair from 6th November) से किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran District Magistrate Rajesh Meena) ने बताया कि इस विषय पर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक उनकी अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में सोनपुर मेले के 2022 से जुड़ी हुई सभी तैयारियों के विषय में रणनीति तैयार की गई. वहां की व्यवस्था समय रहते पूरी तरह से सही हो इस विषय में भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें : -सोनपुर मेला लगाने को लेकर धरना, लोगों ने कहा- पंचायत चुनाव हो सकते हैं, तो मेले की भी मिले इजाजत

डीएम ने सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदीरी : सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का आयोजन 6 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व के वर्षों की तरह विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए उन्होंने विभिन्न कोषांगों के गठन के निर्देश दिए.इस बैठक में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जिम्मेवारी सौंपी.

मेले में दवा के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर : सिविल सर्जन सारण मेले में चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस के साथ 24 घंटे प्रतिनियुक्ति करेंगे. जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे.घाटों एवं मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. घाटों पर विशेष रूप से एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पीएचईडी विभाग पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा. विद्युत विभाग मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का काम करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन और जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : - कोविड के कारण सरकारी प्रतिबंध, फिर भी सोनपुर मेला गुलजार है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.