सारण: बिहार के सारण में महिला का अर्ध जला हुआ शव बरामद (Women Dead Body Found in Saran) हुआ है. शव को एकमा से सहाजितपुर जाने वाली सड़क के किनारे से बरामद किया गया. पुलिस ने सूचना मिलने ही घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है. अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामला जिले के लगुनी गांव का है.
पढ़ें: पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान
शव की शिनाख्त नहीं: पुलिस के अनुसार मृतक महिला के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इस महिला के शव को लगुनी गांव के सड़क किनारे आरोपियों ने झाड़ी में जलाया गया है. जिससे महिला का शव आधा जल चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगुनी गांव और आसपास के गांव के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल एकमा पुलिस को दी. इस घटना के बाद यहां के लोग काफी डरे-सहमे हैं.
पढ़ें: सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
पुलिस कर रही तहकीकात: सूचना मिलने पर एकमा थाने (Ekma police Station) की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि एकमा थाना प्रभारी देव कुमार तिवारी इस घटना के बारे में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP