छपरा: बिहार के छपरा में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया साहू गांव में एक नवविवाहिता की हत्या के बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 25 नवंबर 2022 को रिया की शादी सरैया साहू गांव के रहने वाले हेमंत कुमार से हुई थी. जिस समय शादी हुई थी सब कुछ ठीक-ठाक था, लड़का उस समय बेरोजगार था. बाद में लड़के की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई. जिसके बाद से ससुराल वाले 10 लाख नगद और चार चक्का गाड़ी की मांग करने लगे.
पढ़ें-Chapra Crime : छपरा में दहेज हत्या का आरोप, नवविवाहिता की गला दबाकर मारने का आरोप
मौत के बाद महिला के परिजनों को दी सूचना: आज नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों ने रिया के मायके वालों को खबर दी कि आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी और अचानक उसकी मौत हो गई. इसके बाद ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर जाने लगे. तभी रिया के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और शव को रास्ते में ही रोक कर पुलिस को सूचित किया गया.
मायके वालों ने लगया हत्या का आरोप: मायके वालों ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर दरियापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं किसी तरह ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. दरियापुर थाना प्रभारी किशोरी चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि उन्हें नव विवाहिता का शव मिला है मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
"महिला के पति हेमंत बिहार पुलिस में कार्यरत है और पटना में पोस्टेड है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है."- किशोरी चौधरी, थाना प्रभारी, दरियापुर