सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी हद तक बढ़ गया है. जिले में बीते 12 घण्टे में दो लोगों की हत्या कर दी गई है. गुरुवार को जिले में शौच के लिए गई एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें: Bettiah Crime News: मामूली कहासुनी पर देवर ने की भाभी की हत्या, धारदार हथियार से काट डाला
घटना मांझी थाना क्षेत्र (Manjhi Police Station In Saran) के दुर्गापुर गांव की है. परिजनों ने बताया कि घर से दो महिलाएं देवरानी और जेठानी अहले सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गई हुई थी. उसी दौरान किसी ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. देवरानी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. लेकिन जेठानी गीता देवी (50 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मां की गला रेत हत्यारे ने 10 माह की बच्ची का किया कत्ल, पिता ने प्रेमी पर लगाया आरोप
देवरानी घर लौटने के बाद सारी बात अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गीता देवी का शव खेत के पास सोलीग रोड (Solig Road In Saran) पर पड़ा हुआ था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या क्यों हुई इसकी वजह को पुलिस तलाश रही है.