ETV Bharat / state

chapra news: बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या, बेटी की शादी के लिए बेची गयी जमीन के एवज में मांग रहा था पैसा - छपरा में रंगदारी नहीं देने पर महिला की हत्या

छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया खुर्द की एक महिला ने बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी. गांव के ही तीन अपराधी रंगदारी की मांग करने पहुंचे. रंगदारी नहीं देने पर उनलोगों ने 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट करने लगे. जख्मी हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित (murder of old woman in chapra) कर दिया.

chapra news
chapra news
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 3:58 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले में अपराधियों द्वारा एक महिला की पीट-पीटकर हत्या (lynching of woman in Chapra) कर दी गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया खुर्द की घटना है. मृत महिला की पहचान शांति देवी के रूप में की गयी. उनके पति राम गोपाल सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने उनकी इतनी पिटाई की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Chapra: तेज रफ्तार ट्रक ने दो को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

रंगदारी की मांग: इस घटना के बाबत मृत महिला के पुत्र मनु कुमार सिंह और अमरजीत सिंह ने बताया कि गांव के 3 लोग उनके घर पहुंचे थे. उनलोगों ने उनकी मां शांति देवी से कहा कि जमीन बेचे हैं रंगदारी नहीं दिए हैं. रंगदारी देनी होगी. इस बात को लेकर शांति देवी के साथ अपराधियों ने पहले विवाद किया और उसके बाद उसको पीटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पाकर घरवाले जब तक वहां पहुंच तब तक वे लोग मारपीट कर भाग निकले थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच : जख्मी हालत में अपनी मां को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है. मृत महिला के बेटे ने कहा कि उनकी मां ने बहन की शादी के लिए खेत बेची थी. इसी रकम के लिए अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की है. इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय रिविलगंज पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"गांव के 3 लोग उनके घर पहुंचे थे. उनलोगों ने कहा कि जमीन बेचे हैं रंगदारी नहीं दिए हैं. इस बात को मां के साथ अपराधियों ने पहले विवाद किया फिर उसके बाद उनको पीटना शुरू कर दिया. जख्मी हालत में अपनी मां को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया"- मनु कुमार सिंह और अमरजीत सिंह, मृत महिला के पुत्र

छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले में अपराधियों द्वारा एक महिला की पीट-पीटकर हत्या (lynching of woman in Chapra) कर दी गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया खुर्द की घटना है. मृत महिला की पहचान शांति देवी के रूप में की गयी. उनके पति राम गोपाल सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने उनकी इतनी पिटाई की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Chapra: तेज रफ्तार ट्रक ने दो को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

रंगदारी की मांग: इस घटना के बाबत मृत महिला के पुत्र मनु कुमार सिंह और अमरजीत सिंह ने बताया कि गांव के 3 लोग उनके घर पहुंचे थे. उनलोगों ने उनकी मां शांति देवी से कहा कि जमीन बेचे हैं रंगदारी नहीं दिए हैं. रंगदारी देनी होगी. इस बात को लेकर शांति देवी के साथ अपराधियों ने पहले विवाद किया और उसके बाद उसको पीटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पाकर घरवाले जब तक वहां पहुंच तब तक वे लोग मारपीट कर भाग निकले थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच : जख्मी हालत में अपनी मां को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है. मृत महिला के बेटे ने कहा कि उनकी मां ने बहन की शादी के लिए खेत बेची थी. इसी रकम के लिए अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की है. इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय रिविलगंज पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"गांव के 3 लोग उनके घर पहुंचे थे. उनलोगों ने कहा कि जमीन बेचे हैं रंगदारी नहीं दिए हैं. इस बात को मां के साथ अपराधियों ने पहले विवाद किया फिर उसके बाद उनको पीटना शुरू कर दिया. जख्मी हालत में अपनी मां को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया"- मनु कुमार सिंह और अमरजीत सिंह, मृत महिला के पुत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.