ETV Bharat / state

सारण में बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौके पर हुई मौत

छपरा (Road Accident In Chapra) में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ डॉक्टर के पास जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कूचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में सड़क हादसे में महिला की मौत
सारण में सड़क हादसे में महिला की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:39 PM IST

सारण: बिहार के छपरा में रफ्तार का कहर (Road Accident In Saran) जारी है. शुक्रवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार के पास बाइक से जा रहे पति-पत्नी को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत (Woman Dies In Road Accident) हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंचला बाजार के पास छपरा महमदपुर एनएच को जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रक में टक्कर मारने के बाद कंटेनर में लगी आग, हादसे में दो की मौत

सड़क हादसे में महिला की मौत: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी हुई है. फिलहाल छपरा-महावतपुर सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कलां गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद अपनी पत्नी मुन्नी देवी (30 वर्ष) को डॉ आशुतोष रंजन के पास दिखाने के लिए घर से छपरा भगवान बाजार जा रहे थे. इसी दौरान चनचौरा बाजार के समीप ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना में मुन्नी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और लोगों ने आगजनी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

तेजी गति के कारण होती है दुर्घटना: बता दें कि चंचौरा बाजार ऐसा व्यस्त सड़क है. जहां पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होते रहती है और जिला प्रशासन इसको रोकने में पूरी तरह से विफल है, यहां पर चारो तरफ से सड़क है और तेज गति से वाहन चलाने के कारण यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. जिसके चलते अक्सर यहां पर हादसे होती रहती है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

सारण: बिहार के छपरा में रफ्तार का कहर (Road Accident In Saran) जारी है. शुक्रवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार के पास बाइक से जा रहे पति-पत्नी को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत (Woman Dies In Road Accident) हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंचला बाजार के पास छपरा महमदपुर एनएच को जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रक में टक्कर मारने के बाद कंटेनर में लगी आग, हादसे में दो की मौत

सड़क हादसे में महिला की मौत: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी हुई है. फिलहाल छपरा-महावतपुर सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कलां गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद अपनी पत्नी मुन्नी देवी (30 वर्ष) को डॉ आशुतोष रंजन के पास दिखाने के लिए घर से छपरा भगवान बाजार जा रहे थे. इसी दौरान चनचौरा बाजार के समीप ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना में मुन्नी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और लोगों ने आगजनी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

तेजी गति के कारण होती है दुर्घटना: बता दें कि चंचौरा बाजार ऐसा व्यस्त सड़क है. जहां पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होते रहती है और जिला प्रशासन इसको रोकने में पूरी तरह से विफल है, यहां पर चारो तरफ से सड़क है और तेज गति से वाहन चलाने के कारण यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. जिसके चलते अक्सर यहां पर हादसे होती रहती है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.