ETV Bharat / state

सारण: गंगा, सरयू और गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

नेपाल में भारी वर्षा होने के बाद बाल्मीकि बराज से बिहार में पानी छोड़ दिया गया हैं जिससे गंगा व सरयू नदी उफान पर है. वहीं, जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसा भयावह रूप हो गया है. गंगा के साथ ही सरयू नदी के जलस्तर में भी काफी वृद्धि हुई है. उधर, इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी भी उफान पर है.

गंगा, सरयू और गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 6:51 AM IST

सारण: पड़ोसी देश नेपाल द्वारा बिहार में पानी छोड़े जाने से गंगा व सरयू के साथ ही गंडक नदी भी उफान पर है. जिस कारण गोपालगंज और सिवान जिले के साथ-साथ सारण जिले के तटीय इलाकों मांझी, रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, परसा, मकेर, तरैया, पानापुर और मशरख प्रखंडों में पानी घुस गया है. नदी के जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं. साथ ही हजारों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गए.

saran news
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

लोगों ने लिए ऊंचे स्थानों पर शरण
जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत कई गांवो में सरयू नदी का पानी बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव शुरू हो गया है. साथ ही रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियरा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पक्के मकानों में रहने वाले लोग तो छत पर शरण लिये हुए हैं. वहीं, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को रहने के लिए उंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ रहा है. इस बाढ़ के कारण बच्चों और मवेशियों को सबसे ज्यादा परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.

saran news
बाढ़ में डूबे घर

सड़कों पर बह रहा नदी का पानी
जिले के मांझी प्रखंड के कुछ भाग और रिविलगंज से लेकर सोनपुर तक बालू घाट गंगा नदी में विलीन हो गया है. रिविलगंज के इनई गांव से डोरीगंज जाने वाली सरयू व गंगा नदी के तटीय इलाके वाले सड़कों पर पानी बहने लगा है. वहीं, बाढ़ के को लेकर तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं. जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोग काफी आशंकित हैं कि कहीं उत्तर काशी का पानी सारण में भी कहर न मचा दे.

गांव में बाढ़ के बाद परेशानियों के बारे में बताते ग्रामीण

नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां उफान पर
बता दें कि नेपाल में भारी वर्षा होने के बाद बाल्मीकि बराज से बिहार में पानी छोड़ दिया गया हैं जिससे गंगा व सरयू नदी उफान पर है. वहीं, जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसा भयावह रूप हो गया है. गंगा के साथ ही सरयू नदी के जलस्तर में भी काफी वृद्धि हुई है. उधर, इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी भी उफान पर है.

saran news
नदी का बढ़ा जलस्तर

सारण: पड़ोसी देश नेपाल द्वारा बिहार में पानी छोड़े जाने से गंगा व सरयू के साथ ही गंडक नदी भी उफान पर है. जिस कारण गोपालगंज और सिवान जिले के साथ-साथ सारण जिले के तटीय इलाकों मांझी, रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, परसा, मकेर, तरैया, पानापुर और मशरख प्रखंडों में पानी घुस गया है. नदी के जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं. साथ ही हजारों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गए.

saran news
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

लोगों ने लिए ऊंचे स्थानों पर शरण
जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत कई गांवो में सरयू नदी का पानी बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव शुरू हो गया है. साथ ही रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियरा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पक्के मकानों में रहने वाले लोग तो छत पर शरण लिये हुए हैं. वहीं, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को रहने के लिए उंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ रहा है. इस बाढ़ के कारण बच्चों और मवेशियों को सबसे ज्यादा परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.

saran news
बाढ़ में डूबे घर

सड़कों पर बह रहा नदी का पानी
जिले के मांझी प्रखंड के कुछ भाग और रिविलगंज से लेकर सोनपुर तक बालू घाट गंगा नदी में विलीन हो गया है. रिविलगंज के इनई गांव से डोरीगंज जाने वाली सरयू व गंगा नदी के तटीय इलाके वाले सड़कों पर पानी बहने लगा है. वहीं, बाढ़ के को लेकर तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं. जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोग काफी आशंकित हैं कि कहीं उत्तर काशी का पानी सारण में भी कहर न मचा दे.

गांव में बाढ़ के बाद परेशानियों के बारे में बताते ग्रामीण

नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां उफान पर
बता दें कि नेपाल में भारी वर्षा होने के बाद बाल्मीकि बराज से बिहार में पानी छोड़ दिया गया हैं जिससे गंगा व सरयू नदी उफान पर है. वहीं, जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसा भयावह रूप हो गया है. गंगा के साथ ही सरयू नदी के जलस्तर में भी काफी वृद्धि हुई है. उधर, इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी भी उफान पर है.

saran news
नदी का बढ़ा जलस्तर
Intro:डे प्लान वाली ख़बर है
SLUG:- GANGA KA PANI UFAN PAR
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-पड़ोसी देश नेपाल द्वारा बिहार में पानी छोड़े जाने से गंगा व सरयू के साथ ही गंडक नदी उफ़ान पर है जिस कारण सारण प्रमंडल के गोपालगंज व सिवान ज़िले के साथ-साथ सारण ज़िले के तटीय इलाक़े जैसे मांझी, रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, परसा, मकेर, तरैया, पानापुर व मशरख प्रखंडों में जल स्तर बढ़ने से सैकड़ों गांवो में पानी प्रवेश कर जाने से हजारों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गया हैं जिस कारण किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं.

सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत कई गांवो में सरयू नदी का पानी बढ़ने से तटीय इलाके में कटाव की स्थिति शुरू हो गई है साथ ही रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियरा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं, बड़े बड़े मकानों में रहने वाले तो छत पर रहने लगे हैं लेकिन झोपड़ीनुमा मकान में रहने वालों के सामने सबसे ज्यादा भयावह स्थिति हो गई हैं क्योंकि सरयू व गंगा नदी के उफान पर रहने से फुस व झोपड़ी जैसे घर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.



Body:घर में पानी आ जाने से घर वार छोड़ कर दूसरे के घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है रिविलगंज के जान टोला में जल स्तर बढ़ने से तेजी से कटाव होने लगा है वही दिलीया रहीमपुर में भी कटाव के साथ ही घरों में पानी प्रवेश हो गया है जिस कारण बच्चों व मवेशियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नेपाल से पानी छोड़े जाने से सारण का दियारा इलाका एक बार फिर सहम गया है, तटों पर नदी के जल का दबाव बढ़ने लगा है और जलस्तर लगातार ऊपर की ओर बढ़ते हुए आबादी वाले क्षेत्रों को अपने आगोस में लेने को तैयार नजर आ रहा है.


Byte:-वॉक थ्रू
राजू कुमार
राजकिशोर महतो
अशोक कुमार
स्थानीय


Conclusion:मांझी प्रखंड के कुछ भाग व रिविलगंज से लेकर सोनपुर तक बालू घाट गंगा नदी में विलीन हो गया हैं रिविलगंज के इनई गांव से डोरीगंज जाने वाला सरयू व गंगा नदी के तटीय इलाके वाले सड़क पर पानी बहने लगा है जिस कारण तटीय इलाकों के लोगों की धड़कने भी तेज हो गई हैं. उधर, बाढ़ के संबंध में तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई हैं जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोग काफ़ी आशंकित दिख रहे हैं कि कहीं उत्तर काशी का पानी सारण में भी कहर न मचा दे.


मालूम हो कि नेपाल में भारी वर्षा होने के बाद बाल्मीकि बराज से बिहार में पानी छोड़ दिया गया हैं जिससे गंगा व सरयू नदी उफान पर है और जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसा भयावह रूप हो गया हैं गंगा के साथ ही सरयू के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है उधर, इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी भी उफान पर है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.