छपरा: बिहार के छपरा में जमीन विवाद को लेकर वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या (Ward Members Son Murder In Chapra) कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल मचाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी भी की. घटना एकमा थाना क्षेत्र के नौतन बाजार की है. बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या लाठी से पीट पीटकर करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें: मुंगेर में BJP नेता ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद किया सुसाइड
खेत में मिला युवक का शव: जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह नौतन बाजार निवासी अवधेश प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र बाबूलाल तरुण का शव गांव के एक खेत में बरामद (Dead Body Found in Chapra) हुआ. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों कहना है कि बीते सोमवार की रात कुछ लोग बाबूलाल को घर से बुलाने आए थे. जिसके बाद काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें: 'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'
जमीन विवाद में हत्या की आशंका: अगले दिन सुबह में सूचना मिली कि उसका शव गांव के एक खेत में पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक के घर के समीप एक गैरमजरूआ जमीन पर मवेशी बांधा जा रहा था. उस जमीन को हथियाने के लिए दूसरे लोगों ने दखल दहानी करने के बाद काम कराया जा रहा था. ऐसे में शिकायत पर जमीन पर धारा 144 लगाई गई थी. ऐसे में आशंका है कि वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या इसी जमीन विवाद में हुआ है.
सड़क जाम कर मचाया बवाल: पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण छपरा-एकमा-मांझी रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल मचाया और सड़क पर आगजनी भी की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि विरोधी पक्ष ने लाठी से पीट पीटकर हत्या की है. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गई.