ETV Bharat / state

VIDEO: सारण में चौकीदार ने कट्टा लहराकर किया बार बालाओं संग डांस, खूब उड़ाए नोट - etv bihar news

छपरा में बार बाला के साथ हथियार लहराकर डांस करने का वीडियो वायरल (Dancing with Weapons in Saran) हो रहा है. खैरा थाना के चौकीदार नर्तकी के साथ असहले लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो

सारण में हथियार लहराकर डांस करने का वीडियो वायरल
सारण में हथियार लहराकर डांस करने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:42 PM IST

सारण: बिहार के सारण में हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल (Viral Video of Dancing with Weapons in Saran) हो रहा है. छपरा जिला में आजकल आर्केस्ट्रा के साथ नर्तकियों के डांस के दौरान हथियार लहराने के कई वीडियो वायरल हुए हैं और इस तरह का एक वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है. जिसमें एक चौकीदार द्वारा खुलेआम हाथ में हथियार लेकर डांस किया जा रहा है. यह घटना छपरा जिले के खैरा थाना का है. जहां शादी पार्टी में नर्तकी के साथ रुपया लुटाने के साथ कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ए मुखिया जी मन होखे तs बोली..गाने पर झूमे कुर्था के मुखिया पति, भूले लाज-शर्म

हथियार के साथ डांस का वीडियो वायरल : मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो चौकीदार के यहां शादी का है. चौकीदार तुजारपुर महम्मद पट्टी गांव का सुरेश माझी का पुत्र पिंटू कुमार माझी है. वायरल वीडियो में पिंटू कुमार माझी ने बताया कि मेरे भाई का तिलक था. उसी में ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था जिसमें खुशी जाहिर करने के दौरान नर्तकी के साथ प्लास्टिक का कट्टा लहराए थे. उसने कहा कि ओरिजिनल कट्टा नहीं था. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस जांच में जुटी : गौरतलब है कि जिले में आजकल हथियार लेकर डांस करने का एक प्रचलन सा चल पड़ा है और अधिकांश युवा हाथ में हथियार लेकर डांस करना अपना स्टेटस सिंबल समझते है. और इस तरह के हथियार लहराते वीडियो काफी वायरल हुए हैं. कई जगह घटनाएं भी हुई है, जिसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं. फिर भी पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शादी समारोह में ठांय-ठांय, डांसर के सामने बंदूक से फायरिंग

ये भी पढ़ें- वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहतास में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

सारण: बिहार के सारण में हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल (Viral Video of Dancing with Weapons in Saran) हो रहा है. छपरा जिला में आजकल आर्केस्ट्रा के साथ नर्तकियों के डांस के दौरान हथियार लहराने के कई वीडियो वायरल हुए हैं और इस तरह का एक वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है. जिसमें एक चौकीदार द्वारा खुलेआम हाथ में हथियार लेकर डांस किया जा रहा है. यह घटना छपरा जिले के खैरा थाना का है. जहां शादी पार्टी में नर्तकी के साथ रुपया लुटाने के साथ कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ए मुखिया जी मन होखे तs बोली..गाने पर झूमे कुर्था के मुखिया पति, भूले लाज-शर्म

हथियार के साथ डांस का वीडियो वायरल : मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो चौकीदार के यहां शादी का है. चौकीदार तुजारपुर महम्मद पट्टी गांव का सुरेश माझी का पुत्र पिंटू कुमार माझी है. वायरल वीडियो में पिंटू कुमार माझी ने बताया कि मेरे भाई का तिलक था. उसी में ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था जिसमें खुशी जाहिर करने के दौरान नर्तकी के साथ प्लास्टिक का कट्टा लहराए थे. उसने कहा कि ओरिजिनल कट्टा नहीं था. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस जांच में जुटी : गौरतलब है कि जिले में आजकल हथियार लेकर डांस करने का एक प्रचलन सा चल पड़ा है और अधिकांश युवा हाथ में हथियार लेकर डांस करना अपना स्टेटस सिंबल समझते है. और इस तरह के हथियार लहराते वीडियो काफी वायरल हुए हैं. कई जगह घटनाएं भी हुई है, जिसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं. फिर भी पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शादी समारोह में ठांय-ठांय, डांसर के सामने बंदूक से फायरिंग

ये भी पढ़ें- वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहतास में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.