छपरा: जिले में विनय कुमार त्रिपाठी पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक बनाए गए हैं. उन्होंने यह पदभार 27 अक्टूबर 2020 को ग्रहण कर किया है. इसके पहले ये रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य/संकर्षण के पद पर कार्यरत थे.
रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक
विनय कुमार करूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की उपाधि प्राप्त किया. इसके बाद 1983 के बैच में भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएस ईई) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए. उनकी पहली नियुक्ति उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत इंजीनियर के पद पर हुई है.
कई कार्यों का संभाला भार
उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे में विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों के उत्तरदायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया है. त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद और मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर और अपर महाप्रबन्धक, पश्चिम रेलवे जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया. वहीं इसके पहले इस पद पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के पास पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के पास अतिरिक्त चार्ज में था.
स्विटजरलैंड और अमेरिका से प्रशिक्षण प्राप्त
स्विटजरलैंड और अमेरिका में उच्च प्रबन्धन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. त्रिपाठी ने अद्यतन तकनीक के तीन फेज वाले विद्युत लोकोमोटिव के विकास और इसके स्वदेशी करण में सराहनीय योगदान दिया है. ये इंजन आज भारतीय रेल के अग्रवाहक हैं. त्रिपाठी को रेल प्रशासन और प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त हुआ है. अधिकारियों और कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय है.