ETV Bharat / state

सारण: GR राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने CO कार्यालय के बाहर किया हंगामा - सारण में सीओ कार्यालय के बाहर हंगामा

सारण में जीआर की राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय के बाहर हंगामा किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

saran
CO कार्यालय के बाहर हंगामा
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:51 PM IST

सारण: अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अब तक जीआर की राशि नहीं मिलने से लोगों की नाराजगी अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर आये दिन प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़ पीडितों का विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.

सीओ के खिलाफ प्रदर्शन
जीआर की राशि नहीं मिलने से प्रखंड के मनोरपुर झखड़ी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे घुसकर जमकर हंगामा किया. साथ ही सीओ कार्यालय का घेराव किया और सीओ के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. हालांकि सीओ कार्यालय में नहीं थे.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पंचायत के मुखिया सतेंद्र राम के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे बाढ़ पीडितों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ित सरपंच विधापति निराला, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, तेतरी देवी आदि ने बताया कि कोरोना और बाढ़ की त्रासदी से सब कुछ बर्बाद हो गया है.

बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित
अगस्त माह में आयी बाढ़ से प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में हुई तबाही से लोग अब तक नहीं उबर पाये हैं. जबकि बाढ़ ने फिर से तबाही मचा दी है. बाढ़ की त्रासदी से हजारों लोगों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से कई घर क्षतिग्रस्त हो गई है. हम लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

आंदोलन करने की चेतावनी
अंचल कार्यालय के दलालों दो से तीन हजार की मांग करते हैं. इस प्रकार पैसे का खेल हो रहा है. पैसा देने पर 24 घंटे के अंदर जीआर की राशि खाते में भेज दी जा रही है. मुखिया सत्येंद्र राम ने बताया कि आज प्रखंड और अंचल कार्यालय में सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इस कारण एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है. अगर समय सीमा के अंदर राशि लाभुकों के खाते में नहीं आती है तो, इसके बाद आंदोलन किया जायेगा.

सारण: अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अब तक जीआर की राशि नहीं मिलने से लोगों की नाराजगी अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर आये दिन प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़ पीडितों का विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.

सीओ के खिलाफ प्रदर्शन
जीआर की राशि नहीं मिलने से प्रखंड के मनोरपुर झखड़ी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे घुसकर जमकर हंगामा किया. साथ ही सीओ कार्यालय का घेराव किया और सीओ के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. हालांकि सीओ कार्यालय में नहीं थे.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पंचायत के मुखिया सतेंद्र राम के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे बाढ़ पीडितों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ित सरपंच विधापति निराला, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, तेतरी देवी आदि ने बताया कि कोरोना और बाढ़ की त्रासदी से सब कुछ बर्बाद हो गया है.

बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित
अगस्त माह में आयी बाढ़ से प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में हुई तबाही से लोग अब तक नहीं उबर पाये हैं. जबकि बाढ़ ने फिर से तबाही मचा दी है. बाढ़ की त्रासदी से हजारों लोगों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से कई घर क्षतिग्रस्त हो गई है. हम लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

आंदोलन करने की चेतावनी
अंचल कार्यालय के दलालों दो से तीन हजार की मांग करते हैं. इस प्रकार पैसे का खेल हो रहा है. पैसा देने पर 24 घंटे के अंदर जीआर की राशि खाते में भेज दी जा रही है. मुखिया सत्येंद्र राम ने बताया कि आज प्रखंड और अंचल कार्यालय में सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इस कारण एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है. अगर समय सीमा के अंदर राशि लाभुकों के खाते में नहीं आती है तो, इसके बाद आंदोलन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.