ETV Bharat / state

सारण: जीआर की राशि नहीं मिलने से ग्रामीणों ने CO कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - जीआर राशि के लिए प्रदर्शन

सारण में बाढ़ पीडितों ने जीआर की राशि नहीं मिलने से अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

saran
कार्यालय के बाहर किया हंगामा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:15 PM IST

सारण/अमनौर: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयी बाढ़ के बाद अब तक जीआर की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मंगलवार को रसुलपुर और हुस्सेपुर पंचायत के सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीडितों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.

हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित
विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलायें हाथों में झाड़ू लिये अपना विरोध जाता रही थीं. बता दें विगत अगस्त माह में आयी बाढ़ से प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में हुई तबाही से लोग अब तक नहीं उबर पाये हैं. जबकि बाढ़ ने फिर से तबाही मचा दी है. बाढ़ की त्रासदी से हजारों लोगों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

मुखिया ने सौंपी सूची
आनन-फानन में सरकार ने 2017 में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के खाते में 6-6 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिया था. लेकिन इस बार आयी बाढ़ से प्रभावित पीड़ितोंं की वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी और मुखिया ने सूची बनाकर अंचल कार्यालय में जमा कर दी है. लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को अबतक उनके खाते में जीआर की राशि नहीं भेजी गई है.

क्या कहते हैं पीड़ित
अंचल कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर रहीं पीड़िता दुलारी देवी, कुमरिया देवी, कुंती देवी, लालती देवी, शिवकुमारी देवी, हेमा देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, फुलपति देवी, सुशीला देवी आदि महिलाओं ने बताया कि कोरोना और बाढ़ की त्रासदी से सबकुछ बर्बाद हो गया है. खाने के लाले पड़ गए हैं. बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त हो गई है. घर का सामान डूब गया है. हमलोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन सरकारी तंत्र बाढ़ पीड़ितोंं को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हुई है.

बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त
आधार कार्ड और बैंक का खाता का अपने-अपने वार्ड, मुखिया और पंचायत सचिव के पास जमा कर दिया है. वहीं क्षतिग्रस्त हुए घर की भी रिपोर्ट अंचल कार्यालय को दी गयी है. लेकिन अब तक ना ही जीआर की राशि मिली है और ना ही क्षतिग्रस्त घर के निर्माण के लिए कोई राशि दी गई है.

अंचल कार्यालय का घेराव
मुुखिया से लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुुुके हैं. जिसके बाद अंचल कार्यालय का घेराव करना पड़ा है. वहीं सीओ सुशील कुमार ने बताया कि सभी के खाते में जीआर की राशि भेजी जा रही है. बाकी लोगें के खाते में भी बहुत जल्द जीआर की चली जायेगी.

सारण/अमनौर: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयी बाढ़ के बाद अब तक जीआर की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मंगलवार को रसुलपुर और हुस्सेपुर पंचायत के सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीडितों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.

हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित
विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलायें हाथों में झाड़ू लिये अपना विरोध जाता रही थीं. बता दें विगत अगस्त माह में आयी बाढ़ से प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में हुई तबाही से लोग अब तक नहीं उबर पाये हैं. जबकि बाढ़ ने फिर से तबाही मचा दी है. बाढ़ की त्रासदी से हजारों लोगों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

मुखिया ने सौंपी सूची
आनन-फानन में सरकार ने 2017 में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के खाते में 6-6 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिया था. लेकिन इस बार आयी बाढ़ से प्रभावित पीड़ितोंं की वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी और मुखिया ने सूची बनाकर अंचल कार्यालय में जमा कर दी है. लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को अबतक उनके खाते में जीआर की राशि नहीं भेजी गई है.

क्या कहते हैं पीड़ित
अंचल कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर रहीं पीड़िता दुलारी देवी, कुमरिया देवी, कुंती देवी, लालती देवी, शिवकुमारी देवी, हेमा देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, फुलपति देवी, सुशीला देवी आदि महिलाओं ने बताया कि कोरोना और बाढ़ की त्रासदी से सबकुछ बर्बाद हो गया है. खाने के लाले पड़ गए हैं. बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त हो गई है. घर का सामान डूब गया है. हमलोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन सरकारी तंत्र बाढ़ पीड़ितोंं को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हुई है.

बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त
आधार कार्ड और बैंक का खाता का अपने-अपने वार्ड, मुखिया और पंचायत सचिव के पास जमा कर दिया है. वहीं क्षतिग्रस्त हुए घर की भी रिपोर्ट अंचल कार्यालय को दी गयी है. लेकिन अब तक ना ही जीआर की राशि मिली है और ना ही क्षतिग्रस्त घर के निर्माण के लिए कोई राशि दी गई है.

अंचल कार्यालय का घेराव
मुुखिया से लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुुुके हैं. जिसके बाद अंचल कार्यालय का घेराव करना पड़ा है. वहीं सीओ सुशील कुमार ने बताया कि सभी के खाते में जीआर की राशि भेजी जा रही है. बाकी लोगें के खाते में भी बहुत जल्द जीआर की चली जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.