सारण: जिले के मांझी स्थित प्रसिद्ध मधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रेमी युगल की शादी कराई. सरपंचों की पहल पर अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ये शादी सम्पन्न हुई. वहीं, गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 'अनुभव जिंदगी का' नाम की स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप ने संसाधन उपलब्ध करवाए.
गौरतलब है कि इससे पहले युगल के प्रेम संबंधों को लेकर दोनों परिवारों में तनातनी जारी थी. इसके बाद आपसी रंजिश को दूर करने में मांझी पूर्वी पंचायत के सरपंच मनोज प्रसाद और मांझी पश्चिमी पंचायत के सरपंच सरल मांझी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने दोनों परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया. और ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों की शादी संपन्न करा दी गई.
धूमधाम से संपन्न कराई गई शादी
मांझी के मेंहदीगंज निवासी स्व. रामनाथ साह की पत्नी की असमर्थता को देखते हुए स्थानीय संस्था ने वधु पक्ष के लिए जरूरी राशन, वस्त्र और नकदी उपलब्ध कराए. इसके बाद मेंहदीगंज निवासी स्व. रामनाथ साह की बेटी संजू कुमारी और बालमुकुंद दास के मठिया निवासी मदन साह के बेटे पिन्टू साह की शादी वैदिक रीति रिवाज के साथ पूरे धूमधाम से सम्पन्न कराई गई.